Sudarshan Today
BADNAWARमध्य प्रदेश

मॉं नर्मदा को बदनावर की धरती पर लाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी : शेखावत 

 

 

शेखावत ने किया बदनावर क्षेत्र दौरा

 

 

बदनावर। कांग्रेस प्रत्याशी व पुर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत बदनावर क्षेत्र के दौरे पर रहे। शेखावत पहले बदनावर अनाज मंडी पहुॅचें जहां व्यापारियों, तुलावटियों एवं हम्मालों से सहज मुलाकात की गयी। सबके चहेते बाबुजी के अचानक मंडी में पहुॅचने पर उपस्थित जनसमुदाय के चेहरे पर खुशियो की लहर दौड गयी। बाबुजी ने भी सब लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी, एवं कांग्रेस की सरकार बनने पर निराकरण की बात कही। मॉं नर्मदा को बदनावर की धरती पर लाना मेरी पहली प्राथमिकता है।

मंडी व्यापारियों से मिलकर शेखावत ने कहा कि मंडी व्यापारियों के सामने गोडाउन की बडी समस्या है। जिसका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। शेखावत ने कहा कि मेरे पहले के कार्यकाल में प्रारंभ हुई सब्जी मंडी बदनावर की जनता के लिए वरदान बन गयी है। भाजपा ने प्रदेश को सब्जी मंडी की तरह विधायकों की मंडी में तबदील कर दिया है। पुरानी भाजपा में अटलजी ने 1 वोट से सरकार जाना मंजुर कर लिया पर खरीद फरोख्त नहीं की। शेखावत ने कहा कि डरे नही और कांग्रेस का सहयोग करे। यही आशीर्वाद लेने आया हु। अनाज मंडी में पहुंचने पर व्यापारी संघ की और से सुरेन्द्र मुणत, अनिल नाहर, मनीष रुनवाल, अमित रुनवाल, विमल नाहर, अनिल वोहरा, आशिष चौपडा, पुनमचंद राठोड, राजु सुंदेचा, शेलेन्द्र सुदेचा, राजेन्द्र मुणत, हिरालाल बोकडिया, विजय संघवी, अंशु बोकडिया, सिद्वार्थ मुणत, महावीर जैन, रामु राठोर, श्रेयांश जैन सहीत कई व्यापारियों ने स्वागत किया गया।

राधेश्याम हारोड, गोपाल शर्मा, राजा मारु, राजु पहलवान, चंदर पहलवान, दिनेश गुर्जर, हरिओम बैरागी, इंदर बना, गोपाल माली, हरिश गुर्जर, जगदीश राठौर, अनिल राठोर, मुकेश पाटीदार, सहीत बडी संख्या में तुलावटी एवं हम्माल सहीत कई लोग मौजुद थे। शेखावत के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसुर अध्यक्ष सुनिल सांखला, अभिषेक टल्ला मोदी, परितोशसिंह राठौर, महेश पाटीदार, मनोज परमार, मुकेश होती, संदीप माहेश्वरी सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी कांग्रेंस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।

Related posts

02 फरवरी से लागू होगी साइबर तहसील

Ravi Sahu

एक ओर भाजपा नेता बोलें नहीं थकते “अब की बार 400 पार” वहीं दूसरी ओर मंचों पर लगें बैनर पोस्टर से पीएम-सीएम की फोटो गायब

Ravi Sahu

बीईईओ एवं बीपीओ को सप्ताहिक जांच परीक्षा दिवस पर विद्यालयों का निरीक्षण करने का आदेश

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत विकासखंड बमोरी के बक्‍सनपुर में समूह द्वारा रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित

Ravi Sahu

बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर झाबुआ- रतलाम में हुई घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस थाना जुलवानिया पहुंचकर राष्ट्रपति महोदया के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment