Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*आखिर कब तक देश व प्रदेश की जनता को गुमराह किया जावेगा… किंतु यह पब्लिक है सब जानती है….

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

 

  1. काछीबड़ौदा(धार) हाल ही में देश व प्रदेश की सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाया है। देखते हैं की कौन-कौन-सी प्लास्टिक की थैलियां हैं। आपको बता दें कि जो लोग किराना दुकान से खाद्य सामग्री खरीदते थे। और उन सामग्रियों को मात्र किराना दुकान से लोग घर तक ले जाते थे और उन प्लास्टिक की थैलियों को संभालकर रखते थे। या कूड़ादान में फेंक रहे थे। देश-प्रदेश की सरकार ने इन थैलियों पर प्रतिबंधित कर देश व प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। अब बात करते हैं उन प्लास्टिक की थैलियों की जो खाद्य सामग्री में जैसे चाय पत्ती, कुरकुरे की थैली, शैंपू, सर्फ़ आदि कई प्रकार की ऐसी वस्तु है जो इन थैलियों में पैकिंग की हुई है। और आज धड़ल्ले से बेटोक बाजारों में बिक रही है साथ ही फैशन के रूप में दुकानों को इन प्लास्टिक की थैलियों से सजाया जा रहा है। इनको भी सिंगल बार इस्तेमाल किया जाता है। व फेंक दी जाती है। वही पैक की हुई प्लास्टिक की थैलियों की वस्तु आज भरपूर बाजारों में बिक रही हैं। कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि आज उन्हीं प्लास्टिक थैलियों में कुरकुरे, मूंग दाल, चना दाल, मीठा मिक्चर आदि है। जो प्लास्टिक थैलियों में पैकिंग में आ रहे हैं। साथ बड़े-बच्चे द्वारा सड़क, गली-गलियारों व बाजारों में सड़कों पर वही थैलीया उड़ती हुई नजर आ रही हैं। इन्हें क्या कागज की पैकिंग कहेंगे क्षेत्र के लोगों ने व ग्रामीणों ने जो प्लास्टिक की थैलियां पर शासन-प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हैं वैसे ही ऊपर दर्शाई गई है उन पैकिंग वाली जो प्लास्टिक की थैलियों पैक है उन पर भी रोक लगाने की मांग की है। नहीं तो बाकी पुरानी कहावत साबित होती है कि यह पब्लिक है यह पब्लिक है भाई सब जानती है।

Related posts

भोपाल के ऐशबाग इलाके में हुई घटना मौत सीढ़ियों पर झाड़ू लगा रही थी 10वीं की छात्रा पैर फिसला तो गले में लिपटा दुपट्टा रेलिंग में फंसने से लगी फांसी

Ravi Sahu

दिल का दौरा पड़ने से 17 वर्षीय सुमित भाटिया का निधन

Ravi Sahu

बरही-मैहर मार्ग पर छोटी महानदी के पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कलेक्टर श्री प्रसाद ने जारी किया आदेश

Ravi Sahu

निजी अस्पतालों में श्रम कानूनों का नहीं हो रहा पालन

Ravi Sahu

रीडिंग कैंपेन के तहत चलित पुस्तकालय रथ पंहुचा जामरिया, बंधारा फल्या पलसूद,विद्यार्थियों के साथ पालको ने भी लाइब्रेरी की पुस्तके पढ़ी

Ravi Sahu

सिलवानी थाना के सामने थाना प्रभारी ने की सघन हेलमेट चेकिंग अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment