Sudarshan Today
aathner

मनरेगा योजना में भ्रष्ट्राचार चरम पर, नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

आठनेर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टेमुरनी का मामला, कलेक्टर से शिकायत

 

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

 

बैतूल :- श्रमिकों को रोजगार की गारंटी देने वाली केन्द्र की मनरेगा योजना जिम्मेदारों के लिए दुधारू गाय साबित हो रही हैं। योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है, साथ ही रोज़गार गारंटी योजना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।मामला, आठनेर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टेमुरनी का हैं, जहां लगातार निर्माण कार्यों के नाम पर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। चहेते मजदूरों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं, जो मजदूर मनरेगा योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों में नहीं जाते हैं उनके खाते में फर्जी तरीके से राशि डाली जा रही है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच के खाते में भी राशि डालकर फर्जी बिल भुगतान किया जा रहा हैं। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर ने कलेक्टर से की है। शिकायत आवेदन के साथ उन्होंने फर्जी बिल की प्रतियां भी प्रेषित की है। उन्होंने बताया टेमुरनी से पचधार मार्ग पर निर्माण सामग्री के परिवहन में उपसरपंच कृष्णा गीद के नाम से बिल लगाए गए है। गोकुलवान टेकड़ी के पास कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य में पहले फर्जी मस्टरोल निकाले गए हैं, मजदूरों की संख्या के बराबर कार्य नहीं किया गया। टेमुरनी से आठनेर मार्ग पर माध्यमिक शाला में हो रहे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में कार्य प्रारंभ होने से पूर्व ही फर्जी मस्टरोल निकाले गए हैं और पानी के टैंकर के फर्जी बिल लगाए गए हैं। निमार्ण में फ्लाई एस ब्रिक्स का उपयोग करने की जगह लाल ईट से निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। रेत में मिट्टी मिली हुई हैं, घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। मोटर पंप नहीं जलने पर भी मोटर पंप जलने के फर्जी बिल निकाले गए। आवेदक ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि घटिया निर्माण कार्य और फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच की जाए, ग्राम पंचायत टेमुरनी में भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और पूरे षड्यंत्र में शामिल दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

Related posts

कमलनाथ का बेटा बनेगा सांसद,जनता के बच्चे बजायेंगे ढोल,चरायेगे ढोर:-बबला शुक्ला

rameshwarlakshne

मामला बंजारी पंचायत का भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती पंचायत इलेक्ट्रिक दुकान के बिल पर आर ओ वाटर , वेतन, वेल्डिंग कोई शासकीय कागज नहीं जनता के पैसों की बंदरबाट कर रहे सरपंच सचिव 

Ravi Sahu

विकास खंड के शिक्षकों को मिला शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान।

rameshwarlakshne

सिंगाजी जैसे शिष्य किसी युग में नहीं हुए :- चेतना भारती भैंसदेही ब्लाक में प्रसिद्ध है सन्त सिंगाजी महाराज दरबार

rameshwarlakshne

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का 1 जनवरी से आयोजन विधि-विधान से भूमिपूजन

Ravi Sahu

विकास यात्रा के दौरान ज.प.अध्यक्ष धुर्वे , ज.प.सदस्य कुमरे ने किया कन्या पूजन

rameshwarlakshne

Leave a Comment