Sudarshan Today
aathnerपीथमपुर

मामला बंजारी पंचायत का भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती पंचायत इलेक्ट्रिक दुकान के बिल पर आर ओ वाटर , वेतन, वेल्डिंग कोई शासकीय कागज नहीं जनता के पैसों की बंदरबाट कर रहे सरपंच सचिव 

पीथमपुर/ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के समीपस्थ बंजारी पंचायत के सरपंच कुसुम भग्गू जमरे और पूर्व सचिव जगदीश देदलीया के द्वारा पंचायत के पेसो की बंदरबाट के नित नए कारनामे सामने आ रहे है। एप पर दर्ज पंचायत के रिकार्ड बंजारी पंचायत के सरपंच कुसुम भग्गू जमरे और पूर्व सचिव जगदीश देदलिया के भ्रटाचार की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। हमने अब तक अभिषेक पाण्डे नामक व्यक्ति के मोटर वाइंडिंग, मिठाई, नाली खुदाई आदि के बिलों को प्रमाण सहित प्रकाशित किया जिसमे पंचायत द्वारा पाण्डे को लाखो रुपए का लेन देन किया है। स्वभाविका है की ये लेन देन में पंचायत के सरपंच व पूर्व सचिव का मोटा हिस्सा रहा होगा। जो जांच का विषय है।आज हमारे सामने एक ऐसा बिल आया हे जिसमे इलेक्ट्रिक दुकान के बिल पर आर ओ वाटर , वेल्डिंग का कार्य, और वेतन भुगतान किया गया है। जबकि पंचायत के पूर्व सरपंच व वर्तमान पंच के यहां आर ओ के बड़े प्लांट लगे है जो बकायदा अपने आर ओ वाटर को एक ब्रांड के रूप में चला रहे है। पंचायत के जिम्मेदार रुपए के बंदरबाट में ये भी भूल रहे है की वेतन भुगतान के लिए बिल नही बाउचर बनते है। भ्रष्टाचारियों ने बिल में ही 18 हजार की सेलरी भी जोड़ दी।इस बिल में एक और चौकाने वाली बात ये दिख रही हे की कचरा गाड़ी में वेल्डिंग का काम करवाया गया है जिसका करीब 11 हजार का भुगतान भी इसी बिल में किया गया हे। यानी पानी , जार, वेतन, वेल्डिंग, लोहे की सीढ़ी, सभी एक ऐसा दुकानदार पंचायत से सप्लाय करवा रहे हे जिसके बिल पर न जी एस टी नंबर है न दुकान का पूरा पता न फोन नंबर । अब समझ ये नही आ रहा की ये दुकानदार गलत है या पंचायत के होनहार जिम्मेदार जो नकली बिलों के जरिए अपनी जेब भरे जा रहे है। वही सूत्रों से ये भी पता चला हे की लगातार खबरों के माध्यम से पोल खुलने से इन भ्रटाचारी सरपंच, सचिव और की रातों की नीद और दिन का चेन गायब हो गया है। निरंतर……

Related posts

क्षत्रीय लोनारी कुनबी समाज संगठन महू/ पीथमपुर समिति का हुआ विस्तार

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

नगर पालिक पीथमपुर द्वारा आश्रय स्थल पर स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

पीले चावल डाल कर स्व सहायता समूह की बहने कर रही नगरवासियों को मतदान के लिए प्रेरित

Ravi Sahu

भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष संजय सोनी बनाए गए धार- महू लोकसभा चुनाव प्रभारी

Ravi Sahu

दक्षिता ने जीता स्वर्ण इंदौर में हुई प्रतियोगिता में जीता पदक

Ravi Sahu

Leave a Comment