Sudarshan Today
NARMDAPURAM

व्यस्क वाहक मच्छर नियंत्रण अंतर्विभागीय समन्वय कार्यशाला

संवाददाता , नर्मदापुरम

 

नर्मदापुरम जिले के उच्च अधिकारी के निर्देशन पर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हिमेश्वरी पटले के नेतृत्व में बारिश से वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम हेतु कार्यशाला का आयोजन आज नगर पालिका के सभा कक्ष में जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारी एवं उनकी प्रजाति तथा उत्पत्ति के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई साथ ही मच्छरों की प्रजनन क्षमता तथा उनके रोकथाम के बारे में नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के अधिकारी कर्मचारी को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया मच्छरों प्रजनन क्षमता को रोकथाम हेतु प्रयोग किए जाने वाली सामग्री तथा उनका किस तरह से प्रयोग की जाता है समझाया गया इससे मच्छरों की प्रजनन शक्ति को रोका जाए एवं बारिश में होने वाले विभिन्न प्रकार के मच्छरों से होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए सुपरवाइजर को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य विभाग से मलेरिया अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी हिमेश्वरी पटले द्वारा बताया गया कि वाहक जनित रोगों की रोकथाम एवम मच्छरों के लार्वा को हटाने हेतु टीम का गठन किया गया टीम अपने-अपने वार्ड क्षेत्र के घरों में कार्यालय परिसर खाली प्लाट में मिलने वाले लार्वा को हटाने तथा जागरूक हेतु गतिविधि किया जाना है समझाइस के बाद जो नागरिकों के घरों ,भावनो, कार्यालय में लार्वा पाया जाता है तो जुर्माने की कार्यवाही के भी निर्देश दिए स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि मच्छरों की रोकथाम हेतु सभी वार्डों में दवाइयां तथा फोगिग छिड़काव का कार्य निरंतर किया जा रहा है कार्यशाला में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी विशाल शर्मा सतीश यादव ,ओम प्रकाश बडगूजर, राम सिंह यादव अरविंद बडगूजर अनूप दोहरे आनंद केवट संजू लुटारे ,राजेश लुटारे ,रोहित बडगूजर, गोपाल चूटीले ,राकेश मैना रामविलास चौरे वेजू लुटारे आदि नगर पालिका से कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे

Related posts

ट्राइडेन्ट लिमिटेड बुधनी की सामाजिक कार्य विभाग द्वारा डॉ. ऐनी बेसेन्ट मेमोरियल शिक्षण संस्था का किया भ्रमण

Ravi Sahu

आबकारी विभाग की टीम की ताबड़तोड़ कारवाई में 172000 की जप्ती की

Ravi Sahu

आबकारी उडनदस्ता टीम की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

Ravi Sahu

मिलावट के प्रति प्रभावी कार्रवाई के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाएं : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

Ravi Sahu

नगर नर्मदापुरम् में विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण

Ravi Sahu

स्वीप की गतिविधियों द्वारा एवं घरों घर पहुंच कर करवाया मतदान

Ravi Sahu

Leave a Comment