Sudarshan Today
NARMDAPURAM

आबकारी विभाग की टीम की ताबड़तोड़ कारवाई में 172000 की जप्ती की

संवाददाता, नेहा सिंह

नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमान अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष में अवैध मदिरा निर्माण ,विक्रय,परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे पूरे नर्मदा पुरम जिले में विशेष अभियान के दौरान माखन नगर बाबई क्षेत्र के ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द , मनवाड़ा,आरी, गनेरा , मढ़ावन एवं वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी ग्राम सोनतलाई, ग्राम बांदरी एवं ग्राम रामपुर गुरा में आदि क्षेत्रों में आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा तलाशी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। कार्यवाही कर कुल मिलाकर लगभग 1550 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जप्त कर नाले में फैलाया गया एवं शराब बनाने के अयोग्य किया गया तथा कुल 85 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों की तलाश जारी है। जप्त महुआ शराब एवं लहान की कुल कीमत लगभग ₹172000 /-आंकी गई है ।आज की उक्त कार्रवाई में जिला उड़नदस्ता प्रभारी श्री एन पी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी ,आबकारी उप निरीक्षक नर्मदा पुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी राजेश साहू के साथ आबकारी प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्मा,आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे आबकारी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया के साथ महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान था। जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में टीम गठित किया जाकर अवैथ मदिरा , परिवहन , निर्माण,संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ सतत कार्रवाई की जा रही है एवं आगे भी मुखबिरों से लगातार सूचनाओं प्राप्त कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

शांतिनिकेतन स्कूल में मनाया गया 12वी के बच्चों द्वारा फेयरवैल 

Ravi Sahu

स्वच्छता ग्रीन लीफ के अंतर्गत बैठक हुई संपन्न

Ravi Sahu

आबकारी विभाग की टीम ने की जबरदस्त कारवाई पकड़ी अवैध शराब

Ravi Sahu

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गयी निर्वाचन संबंधित विभिन्न गतिवधियों की समीक्षा

Ravi Sahu

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का किया आयोजन

Ravi Sahu

कलेक्‍टर एवं एमडी मप्र पर्यटन विभाग ने आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंच कर की स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा

Ravi Sahu

Leave a Comment