Sudarshan Today
NARMDAPURAM

स्वच्छता ग्रीन लीफ के अंतर्गत बैठक हुई संपन्न

संवाददाता, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम स्थानीय जनपद पंचायत के सभागृह में स्वच्छता ग्रीन लीफ के अंतर्गत आतिथ्य सुविधाओं की रेटिंग प्रणाली कार्यक्रम के अंतर्गत होटल/रिसोर्ट/होमस्टे इत्यादि संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई जिसमे उपस्थित लोगों को बताया गया कि मढ़ई स्थित मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के रिसोर्ट बाइसन को देश का पहला फाइव लीफ रेटिंग मान्यता प्रमाण पत्र कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा प्रदान भी किया जा चुका है । उल्लेखनीय है कि मिशन संचालक, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भोपाल के निर्देशानुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान से देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसोर्ट, होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि में सुविधाओं के लिये स्वच्छता ‘ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम’ का शुभारंभ किया है जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ ग्रीन लीफ रेटिंग जारी की जाती है इसमें संबंधित रिसोर्ट व होटल द्वारा स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों पर अपना स्वयं ऑकलन कर आवेदन प्रस्तुत किया जाता है इनके द्वारा घोषित स्वच्छता के मापदंडों का सत्यापन एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाता है जिसके आधार पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लीफ 1 से लेकर लीफ 5 तक की रेटिंग दी जाती है। बैठक में जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अंतर्गत आने वाले रिसोर्ट ,होटल, आश्रम होस्टल आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी ताररम्य में जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत आने वाले संस्थानों से भी बैठक कर स्व मूल्यांकन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु बताया गया है जिससे कि विकास खण्ड एवं जिला स्तर से निरीक्षण कर संस्थानों को रेटिंग दी जा सके। बैठक में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर ने स्वच्छता ग्रीन लीफ कार्यक्रम के बारे में सभी को बताया कि सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है साथ ही आने वाले अतिथियों को अच्छा वातावरण मिले। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रीति बरकड़े ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आतिथ्य के लिए बने भवनों रिसोर्ट होटल विश्राम गृह अन्य सभी स्थानों पर अतिथियों को स्वच्छता का माहौल मिले स्वच्छता ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर सहित क्षेत्र के संस्थानों के प्रतिनिधि सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Related posts

ग्रामीण पर्यटन ग्राम छेड़का के होमस्टे में स्टारगेजिंग प्रशिक्षण जारी

Ravi Sahu

कामती हायर सेकेंडरी स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

Ravi Sahu

व्यस्क टी बी वेक्सीनेशन का हुआ शुभारंभ टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों को आनलाइन जनरेट हुए प्रमाण पत्र वितरित किये गए.

Ravi Sahu

आबकारी विभाग द्वारा जिले में हुई बड़ी कारवाई में जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 285800/-

Ravi Sahu

नगर नर्मदापुरम् में विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण

Ravi Sahu

उपार्जन केंद्रों पर किसानों को परेशानी न हो दिए शख्त निर्देश- सीईओ रावत

Ravi Sahu

Leave a Comment