Sudarshan Today
khargon

गांधी जयंती के अवसर पर एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान खरगोन जिले की सभी ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम होगे आयोजित

 सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान अंतर्गत 02 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि देने के लिए जिले के सभी ग्रामों/जनपदों में 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 से 11 बजे तक “एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान’’ का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और नागरिक भी मैदानी स्तर पर स्वच्छता के लिये श्रमदान में शामिल होंगे।
जिले में एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतो ग्रामों में गतिविधियां आयोजित की जाएगी। साथ ही जनपद स्तरीय कार्यक्रम जिले में स्थित जलप्रपातो, धार्मिक स्थलो व अन्य में आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में ग्राम पंचायतवार इवेंट की पोर्टल पर इन्ट्री की गयी है तथा जनपद स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी एवं ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार सीएफटी स्तर पर उपयंत्री एवं पीसीओ नोडल होंगे एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव /ग्राम रोजगार सहायक कार्यक्रम के नोडल होगे। आयोजित गतिविधियो में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ज्योति शर्मा द्वारा आमजन से अपील की है कि एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में भाग लेकर स्वच्छता में अपनी सहभागिता दर्ज कराये एवं जिले को स्वच्छ बनाये। जो भी व्यक्ति जिस स्थान पर श्रमदान करना चाहता है, वह
https://swachhatahiseva.com/events लिंक से मैप पर जाकर पार्टिसिपेट क्लिक करके शामिल हो सकता है।

Related posts

*मनमोहक गरबों की प्रस्तुति के साथ कलाकारों ने दिया देश भक्ति का संदेश* _देर रात तक चलता रहा गरबों का नृत्य, सैकड़ों दर्शक मौजूद रहें_

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया मे शानो शौकत से निकलेगा सोमवार को नगर कीर्तन*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया जनपद पंचायत पर भाजपा,अध्यक्ष उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक,के,अंतर्गत, नेमीत अपरवेदा डैम का जलस्तर 318 मीटर भर जाने से आसपास के ग्रामीण परेशान

asmitakushwaha

खरगोन जिले में एसडीएम खाद वितरण और स्टॉक की हर दिन करेंगे समीक्षा

Ravi Sahu

आबकारी व एफएसटी टीम ने की छापामार कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment