Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*मनमोहक गरबों की प्रस्तुति के साथ कलाकारों ने दिया देश भक्ति का संदेश* _देर रात तक चलता रहा गरबों का नृत्य, सैकड़ों दर्शक मौजूद रहें_

 

 

झिरन्या से संवाददाता अंकुश अवस्थी की रिपोर्ट

 

*झिरन्या ।* शनिवार को तिल्ली खला त्रिवेणी नगर में नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा रंगारंग गरबों का आयोजन किया गया । गरबा प्रतियोगिता में राजपुरा, रातलीपुरा, सतवाड़ा, चिरिया, बाज़ार खोदरा, रोयदड़ ग्रामों की कुल पाँच गरबा टीमों ने हिस्सा लिया । पारम्परिक गरबा परिधानों से सुसज्जित नन्हीं बालिकाओं ने रास गरबा किया । गुजराती गरबों की धुन पर कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी । वहीं गरबा नृत्य कलाकारों ने देश भक्ति गीतों की धुन पर भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी । पांडाल में गरबों की प्रस्तुति पर सैकडों भक्तों ने गरबा पार्टी को इनाम भी दिया । देर रात तक गरबों का नृत्य चलता रहा । बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा । जिसमें बड़ी संख्या में माता के भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे । गरबा आयोजन के दौरान समिति के गिरीश गोले,पवन वर्मा, महेश गोले, भूपेंद्र गोले, दिनेश गोले, अरविंद वर्मा, मिथुन डावर, रवि भंडोले,रवि गोले ,विष्णु गोले सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चों सहित महिलाएँ उपस्थित रहीं ।

Related posts

खरगोनवाणिज्य विषय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विषय पर हुआ विशेष व्याख्यान

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत शासकीय कन्‍या उमावि आरोन में अनिवार्य मतदान की ली गयी शपथ

Ravi Sahu

स्लग – रिलायंस माल के मैनेजर की अग्रिम जमानत खारिज।

Ravi Sahu

करौंदा टोला मैं भव्य रूप से मनाया गया बाबा साहब की जयंती

asmitakushwaha

नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी होंगे वायरलेस सिस्टम से लैस

asmitakushwaha

जैल में बंद कैदी की अटैक आने से देर रात मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment