Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

करौंदा टोला मैं भव्य रूप से मनाया गया बाबा साहब की जयंती

अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदा टोला में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वँ जन्म दिवस के अवसर पर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्यक्रम रहा जहां पर कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार पांडे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ रामेश्वर चंद्रवंशी अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर टी आर चौरसिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख गनपत सिंह,अधिवक्ता रघु बनावल ,रामजीवन ,राजू खुसरो तथा श्री राजकुमार बांधव भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष आदि कार्यक्रम के आयोजन मैं बहुत बड़ी भूमिका रही विधायक मार्को जी कार्यक्रम में अपने उदबोधन के दौरान कहा बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में उतारना होगा तभी उनका जन्मदिन मनाना सार्थक होगा उनके जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा बाबा साहब की कठिन मेहनत और उनके अथाह त्याग से ही आज का आधुनिक भारत फल फूल रहा है भारत के संविधान को जब बना रहे थे तो भारत के प्रत्येक समाज वर्ग एवं स्त्री पुरुष सबको सामान्य अधिकार देने का काम की और करौंदा टोला के मूलभूत समस्याएं बिजली पानी रोड एवं सामुदायिक भवन आदि समस्याओं का तत्काल निजात दिलवाने का भी आश्वासन दिए कार्यक्रम में रामेश्वर चंद्रवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब के दिए हुए तीन सिद्धांत शिक्षित बनो संगठित रहो और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ो और समाज में फैले कुरीतियों को चाहे वह अंधविश्वास हो चाहे आडंबर बाद हो चाहे पाखंडवाद हो यह सब समाज केविकास में बाधक हैं इसलिए उनसे दूर रहना होगा और समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना होगा अगला समाज के वरिष्ठ विचारक समाजसेवी हेमंत सिंह के टेकाम ने अपने उद्द्बोधन में कहा देश में आज भी समाज शोषित है चाहे वह राजनीति क्षेत्र हो आर्थिक क्षेत्र हो सामाजिक क्षेत्र हो और शोषण का मुख्य कारण है अशिक्षा एवं समाज में फैले अंधविश्वास के वजह से मनुष्य का मानसिक विकास अवरुद्ध है और बाबा साहब ने संविधान में हर व्यक्ति के लिए जो अधिकार दिए हैं वह अधिकार लोगों को ना मालूम होना अपने हक और अधिकार को न जानने के कारण भी समाज का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है कार्यक्रम में उपस्थित संतोष कुमार पांडे जी ने कहा समाज में सुख शांति और सबको समानता बंधुता को बनाए रखना है तो बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में धारण करना होगा कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक अतिथियों का उद्बोधन चलता रहा फिर 12:00 बजे से छत्तीसगढ़ी लोक कला नृत्य लोगों के द्वारा आनंद उठाया गया जहां ग्राम पंचायत करौंदा टोला मैं पहले बार इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रहा।

Related posts

स्वर्णकार समाज के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का स्वागत व सम्मान किया है

asmitakushwaha

कस्तूरी बाई जैन का निधन

Ravi Sahu

बम्होरी में ईट भट्टे में गिरने से युवक की मौत:सिर के बल गिरने से टूट गई थी गर्दन की हड्डी, मौके पर ही मौत

Ravi Sahu

हाथों में मशाले तिरंगा व भगवा लेकर निकले युवा जय जय भगतसिंह इंकलाब के नारे से गूंजा शहर

asmitakushwaha

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग और भाजपा बुकलेट जारी कर रही:यशपाल सिंह

sapnarajput

ठेकेदार ने श्रमिक के साथ की मारपीट श्रमिक गंभीर अवस्था में अस्पताल में मौत से लड़ रहा जंग

Ravi Sahu

Leave a Comment