Sudarshan Today
बैतूल

45 दिन चले पुलिस समर कैंप का हुआ समापन ,400 से अधिक महिलाएं एवं बच्चे रहे शामिल

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

पुलिस समर कैंप समापन समारोह में महिलाओं एवं बच्चों ने दिए मनमोहक प्रस्तुति 

 

पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना सर के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसमें 1 में 2023 से 15 जून 2023 तक विभिन्न विधाओं में समर कैंप आयोजित किया जाना था इसी के तारातम में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में जिला इकाई बैतूल में समर कैंप का आयोजन किया गया विदित हो समर कैंप का शुभारंभ मई माह के प्रथम सप्ताह में जिला कलेक्टर बैतूल श्री अमनवीर सिंह बेस द्वारा किया गया था उपरोक्त समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा पूरे जोश के साथ भाग लिया गया ,जिसमें विभिन्न विधाओं के अंतर्गत 1.- आर्ट एवं कला में 76 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया, जिन्हे अरुण दास द्वारा प्रशिक्षित किया गया । 2- नृत्य एवं जुंबा विधा में 57 बालिका , 36 महिलाओ ने भाग लिया , डांस विधा की प्रशिक्षक साधना मिश्रा , चंद्रिका सोनी थी। 3 . मेहंदी विधा में कुल 41 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें 13 बालिका एवं 28 महिलाएं शामिल थी , जिनको रश्मि पैंड्रम में प्रशिक्षित किया।, ड्राइविंग हेतु कल 93 महिलाओं को विजय ड्राइविंग स्कूल द्वारा ट्रेनिंग दी गई , जिनके पुलिस द्वारा निशुल्क वाहन चालक लाइसेंस बनवाए गए, इसके अतरिक्त स्पोर्ट में प्रशिक्षित हुए  उपरोक्त समर कैंप में जीआरपी बैतूल ,डीआरपी बैतूल ,एस कंपनी के परिजनों द्वारा भाग लिया  सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन समापन के दौरान महिलाओं एवं बच्चों द्वारा अत्यंत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के दौरान पुरस्कारों का वितरण समर कैंप को उत्साही एवं प्रतिस्पर्धक बनाने हेतु विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया था, जिनके जीते प्रतियोगियों को कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार शील्ड एवम प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी , जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्र , एसबीआई आम एवं स्टेट बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे

Related posts

सावलमेंढा रेंज के मामला, अँधेरबावड़ी गश्ती दल ने सागौन से लदी मोटर साइकल पकड़ी,अंधेरे में चोर हुए फरार

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में कंप्यूटर विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

rameshwarlakshne

जिला स्तरीय फायनल वालीवाल प्रतियोगिता में पहुंच सांसद पुत्र योगेश उइके

manishtathore

25 से ₹30 प्रति घन फीट से अधिक कैरेट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे..बैतुल जिला कांग्रेस

rameshwarlakshne

*जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होंगी मिसेज इंडिया ग्लोबल हेमा बैजल 26 को आएंगे भैंसदेही

manishtathore

नपा में अवैध तरीके से किया जा रहा चैंबर का निर्माण ठेकेदारों के बिलों का नहीं हुआ भुगतान

Ravi Sahu

Leave a Comment