Sudarshan Today
मंडला

विकास खंड मोहगाँव के ग्राम मलवाथर में पेयजल की भारी संकट जिला प्रशासन ग्रामीण जनों की पेयजल समस्या पर विशेष ध्यान देवें

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मलवाथर के मधैयाटोला/बांधटोला में भारी पेयजल संकट व्याप्त है,कुंआ सब सुख चुकें हैं। लोगों ने रेत , मिट्टी, कीचड़ को साफ करके छोटे छोटे झिरया खोदकर पीने के पानी की प्रबंध करते है।महिलाएं एवं बच्चे सुबह 4 बजे से उठकर 1 किलोमीटर दूर झिरया में पानी के लिए जाते हैं,जो पीछे जाते हैं उन्हें पानी नहीं मिल पाता है। उन्हें बिना पानी के बर्तन खाली वापस होना पडता है। इस प्रकार से ग्रामीण जनों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीण जनों को इस प्रकार के पेयजल की गंभीर समस्या की ओर विशेष ध्यान दी जाये ताकि ग्रामीण जनों को हो रहे परेशानियों से निजात मिल सके। बता दें कि ग्राम पंचायत मलवाथर के मधैयाटोला में 13-05-2022 से नल-जल विस्तारीकरण स्वीकृति है परंतु विभाग के उदासीनता के कारण और ठेकेदार के लापरवाही के वजह से ग्राम मलवाथर के कई मोहल्ले में पाइपलाइन भी नहीं बिछ पाई है , जिनके कारण योजना का लाभ समूचे ग्रामीणजनों को नहीं मिल पा रहा है।अनेकों बार जिला प्रशासन को आवेदन -निवेदन करने के बावजूद भी स्वीकृति नल-जल विस्तारीकरण को पूर्ण नहीं किया जा रहा है।  जिला कलेक्टर महोदया जी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आदेश करती है वो सब दिखावा है जमीन व धरातल पर कुछ नही हो रहा है। जिसके कारण ग्रामीण जनों को पेयजल के लिए भारी मशक्कत करना पड रहा है। इनका कहना है पेयजल के लिए सबसे ज्यादा कार्यवाही मैंने की है लेकिन मधैयाटोला के नल-जल विस्तारीकरण स्वीकृति के बाद भी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है इसके लिए विभाग और ठेकेदार दोषी है।गंगावती मरावी सरपंच ग्राम पंचायत मलवाथर पानी की समस्या का समाधान अगर 10 मर्ई तक नही किया जाता है तो हम महिलाओं के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।सुखचरन वरकड़े पंच मधैयाटोला में पेयजलसंकट है परंतु विस्तारीकरण कार्य समय सीमा में नहीं किया जा रहा है इसमें विभाग और ठेकेदार पर कार्यवाही होनी चाहिए।हनुमत परते  ग्रामीण

Related posts

ब्लॉक कांग्रेस बकौरी में हुआ नारी सम्मान योजना का पंजीयन

Ravi Sahu

तय समयावधि के अनुसार योजना के कार्य में प्रगति लाएं – डॉ. सिडाना

Ravi Sahu

ज़िले में स्वीप गतिविधियों के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

घुघरी में निशुल्क कोचिंग क्लास का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद महाराजा शंकर शाह जी एवं अमर शहीद कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस समारोह बिछिया विधायक माननीय श्री नारायण सिंह पट्टा जी के मुख्यातिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ

Ravi Sahu

जिला कांग्रेस कमेटी मंडला ने मनाया चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती

Ravi Sahu

Leave a Comment