Sudarshan Today
मंडला

गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद महाराजा शंकर शाह जी एवं अमर शहीद कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस समारोह बिछिया विधायक माननीय श्री नारायण सिंह पट्टा जी के मुख्यातिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- जिले के जनपद पंचायत मुख्यालय घुघरी में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद महाराजा शंकर शाह जी एवं अमर शहीद कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर विशाल समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ ग्वारा तिराहा में महाराजा शंकर शाह महाराजा रघुनाथ शाह जी की विशाल प्रतिमा के लिए भूमिपूजन माननीय विधायक जी के कर कमलों से, साथ ही बस स्टेंड घुघरी में रानी दुर्गावती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी बस स्टेंड पर मंच का लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, बलिदान दिवस के अवसर पर अमर शहीद महाराजा शंकर शाह जी महाराजा कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तिलक वंदन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया, सगा समाज को संबोधित करते हुए । माननीय विधायक जी ने उनके बलिदान को याद कर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया।

आदिवासी पारंपरिक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक रीति रिवाज से संस्कृतिक कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया, हजारों की संख्या में सगा समाज एकजुट होकर कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर मुख्यातिथि माननीय श्री नारायण सिंह पट्टा जी विधायक बिछिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री कमल सिंह मरावी जी, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश महासचिव, कमल किशोर आर्मो,‌ दो्प किशोर मरावी,श्री मति कौशल्या मरावी,जिला सदस्य जिला पंचायत मंडला, श्री मति गीता मरावी जिला सदस्य जिला पंचायत मंडला,आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेशाह मरावी,श्री मति जानिया मरावी,जनपद अध्यक्ष घुघरी, सिहारे लाल करचाम, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत घुघरी,जनपद सदस्य नीरज मरकाम,अरविंद कुशराम ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुघरी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती जानकी कुसमरिया,राजा पट्टा, ब्लॉक प्रवक्ता अरविंद झारिया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुघरी, सालिक करचाम,राजेश पट्टा,सरपंच सलवाह महेंद्र प्रसाद उइके, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबू दास पड़वार,डा.विजय धुर्वे, डा.दिग्विजय मरावी,सुद्दे सिंह तेकाम, शोभा परस्ते, बी एल उइके, मोहन तेकाम,सावन सिंह मरावी, अशोक भलावी,धर्मराज धूमकेती,महेंद्र मलगाम, सहित हजारों की संख्या में आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।

Related posts

जिला चिकित्सालय में जारी किये गये श्रवण बाधित दिव्यांग प्रमाण पत्र

Ravi Sahu

सैनिक सम्मान के साथ दी आईटीबीपी जवान को अंतिम विदाई गृह ग्राम ग्वारा में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Ravi Sahu

पनका,पनिका संघर्ष समिति का शांति पूर्वक चुनाव संपन्न

Ravi Sahu

जनजातियों पर गोल कार्यक्रम में शामिल होने दुर्गेश उइके पहुंचे दिल्ली

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय में बाल अपराध एवं बाल तस्करी से संबंधित पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दी गई

Ravi Sahu

घुघरी एवं मोहगांव क्षेत्र का कलेक्टर एवं एसपी ने किया दौरा मतदान केन्द्रों एवं निर्वाचन की तैयारियाँ देखी

asmitakushwaha

Leave a Comment