Sudarshan Today
मंडला

सैनिक सम्मान के साथ दी आईटीबीपी जवान को अंतिम विदाई गृह ग्राम ग्वारा में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नम आंखों से लक्ष्मण सिंह को अर्पित की श्रृद्धांजलि उतराखंड के मिर्थी में थे पदस्थ, दो साल पहले लगी थी गोली

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट 

मंडला:- भारत तिब्बत सीमा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत मंडला जिले की निवास तहसील के ग्वारा गांव के निवासी लक्ष्मण सिंह 42 वर्ष पिता हरि लाल मरावी का बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। आईटीबीपी ने उनका सैनिक सम्मान के साथ गृह ग्राम ग्वारा में अंतिम संस्कार किया।

अस्पताल ले जाते समय हुआ निधन परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण सिंह उत्तर प्रदेश के उतराखंड के मिर्थी में तैनात थे। जहां उनका स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी तो वे अवकाश लेकर अपने गृह ग्राम ग्वारा आ गए। रविवार देर रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ी। उनके परिजन सोमवार सुबह उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान उनका निधन हो गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम संस्कार हेड कांस्टेबललक्ष्मण सिंह के शव को जबलपुर से निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां निवास पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया। सोमवार को शाम हो जाने के कारण उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका। मंगलवार सुबह उनके गृह ग्राम ग्वारा में परिजनों और ग्रामीणों सहित स्थानीय प्रशासन व आईटीबीपी के अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

2 साल पहले पैर में लगी थी गोली लक्ष्मण सिंह के परिजनों ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व एक मुठभेड़ दौरान वे पैर में गोली लग जाने से घायल हो गए थे। हालांकि इसके बाद वे पूरी तरह स्वस्थ हो गए लेकिन उन्हें पैर में दर्द बना रहता था। लक्ष्मण सिंह के असमय निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीयजन मौजूद रहे जिन्होंने नम आंखों से लक्ष्मण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts

किसानों के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुघरी ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Ravi Sahu

विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित – श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

Ravi Sahu

249.63 करोड़ की लागत से बनेगा चिकित्सा महाविद्यालय

Ravi Sahu

ग्राम पौंडी रैयत में बैल का आकस्मिक मौत

Ravi Sahu

नामांकन के अंतिम दिवस 7 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

Ravi Sahu

न्यू जर्सी प्री स्कूल में दुर्गा महोत्सव का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment