Sudarshan Today
Other

संभाग में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा पुलिस संयुक्त रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए

 अपने उत्तरदायित्व का निवर्हन करें- कमिश्नर

अवैध गतिविधियों के संचालन को रोकने हेतु पुलिस एवं जिला प्रशासन बेखौफ बैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें- एडीजीपी

आशीष नामदेव

शहडोल। कानून व्यवस्था बनाए रखना कार्यपालिक दण्डाधिकारियों तथा पुलिस का संयुक्त दायित्व है। इसमें जिला प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारियों की भी सक्रिय भूमिका अति आवश्यक है। सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए परिस्थिति के अनुसार संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा शहडोल संभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने की नजीर स्थापित करें। यह निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग बीएस जामोद ने शहडोल संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिला दण्डाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ट, कलेक्टर शहडोल तरूण भटनागर, कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया, प्रतिपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार अंसारी,उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन, अपर कलेक्टर अनूपपुर अमन वैष्णव ,अपर कलेक्टर उमरिया शिव गोविन्द मरकाम, संभाग के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार बैठक में उपस्थित रहे।

शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने कहा कि हम सबको जनहित में कार्य करना है। शहडोल संभाग में अवैध गतिविधियों का संचालन नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी अवैध गतिविधियों जैसे रेत एवं कोयले के अवैध उत्खनन, परिवहन, ओवर लोडिंग, कबाड़, सट्टा, जुआ, ड्रग्स, बलात्कार, अपहरण, सायबर क्राईम, पशुओं की अवैध तस्करी, हत्या, माईनर अपराधों के विरूद्ध बेखौफ होकर बैधानिक कार्यवाही को अंजाम दें। आपने पॉवर पांईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संभाग के तीनों जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को मिलकर संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

Related posts

माझी समाज के वरिष्ठ जीवन रैकवार वावा जी के निधन पर माझी समाज ने दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

राजपुर की 47 चयनित स्कूलों में हुआ स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 1637 बच्चे रहे शामिल

Ravi Sahu

ज़िला पंचायत अध्यक्ष के बेटे शशिकांत अग्निहोत्री का पुलिस ने काटा चालान

Ravi Sahu

प्रभु पालनहार है वे शरण में आए भक्तों के दुख हर लेते हैं ~ पंडित हरिकिशन दुबे

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने बरमान मेला की तैयारियों का लिया जायजा

Ravi Sahu

फसलों को बरदान साबित होगी वारिस

Ravi Sahu

Leave a Comment