Sudarshan Today
मंडलामध्य प्रदेश

249.63 करोड़ की लागत से बनेगा चिकित्सा महाविद्यालय

 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल भूमिपूजन किया

 

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

 

मंडला। जिले में 249.63 करोड़ की लागत से बनने वाले चिकित्सा महाविद्यालय का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल भूमिपूजन किया। ग्राम आमानाला में आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, संदीप सिंह एवं शिव पूषाम, पूर्व विधायक डॉ. शिवराज शाह एवं रामप्यारे कुलस्ते, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, भीष्म द्विवेदी, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली संबोधित करते हुए मंडला को चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात मिलने पर जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार चिकित्सा सुविधाआंे के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किए जा रहे हैं। संचालित चिकित्सा महाविद्यालयों में संकाय बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडीकल कॉलेज की स्थापना होने से जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। मेडीकल कॉलेज के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने पर इसका विस्तार भी किया जाएगा। श्री कुलस्ते ने निर्माण एजेंसी को निर्धारित समयावधि में बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक देवसिंह सैयाम ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है। मेडीकल कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनेंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा एवं भीष्म द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जिले में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।

Related posts

शासकीय भूमि अबैध कब्जा कर चल रहे पक्के निर्माण को हटाया गया

Ravi Sahu

पथरिया विधानसभा क्षेत्र ने पिछले दो दिनों से भारी बारिश की मार झेली रहीं जनता के बीच पहुंचे देवराज सिंह परिहार 

Ravi Sahu

कुशवाह समाज ने भव्य चल समारोह निकाल कर हर्षोल्लास के साथ मनाई लवकुश जयंती

Ravi Sahu

राजमार्ग लीला पैलेस में विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष की खुली पोल

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन आगमन पर पेशा एक्ट लागूकरनेकेलिएमोबिलाइरसघका धन्यवाद

Ravi Sahu

Leave a Comment