Sudarshan Today
rajgarh

चाटूखेडा हायर सेकंडरी का मामला।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

मटमैला, बदबूदार, कीड़े वाला पानी पीने को मजबूर विद्यार्थी।

 

राजगढ।चाटूखेडा हायर सेकंडरी स्कूल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। स्कूल में पीने के पानी की टंकी में लाखों की तादाद में कीड़े पनप रहे हैं। गंदगी में रखी पीने के पानी की टंकी की नीचली परत पर कचरे की परते जमी हुई है। न शौचालय में पानी की व्यवस्था है न ही शौचालय की कभी सफाई होती है। शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्रों को सोच के लिए परेशान होना पड़ता है। जबकि चाटूखेड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में 15 किलोमीटर आसपास के 20 गांव के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। जिन्हें गुणवत्तापूर्ण पानी पीने का तक नहीं मिलता है। जबकि विद्यार्थियों के द्वारा कई बार प्राचार्य को भी अवगत करा दिया गया है। बुधवार को प्रदेश टुडे की टीम ने जाकर देखा तो पीने की पानी की टंकी में कचरा जमा हुआ था।और लाखों कीड़े तेर रहे थे। इस बात को मौके पर उपस्थित अतिथि शिक्षकों द्वारा भी बोला कि हम इस पानी को छानकर पीते हैं। कही बीमार न पड़ जाए बच्चे।शासन प्रशासन लगातार स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।लेकिन बावजूद अगर हायर सेकेंडरी स्कूल के अंदर एवं बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है कक्षाओं में कचरा पड़ा हुआ है लेट बाथ की कभी सफाई हुई नहीं। उन्नयन हुआ पर सब व्यवस्था आज भी अधूरी।1998 से जब चाटूखेड़ा में हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन हुआ तब से न हायर सेकंडरी की बिल्डिंग है, न ही खेल मैदान है। न ही स्थाई प्राचार्य की व्यवस्था है। इन मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने भी विगत कलेक्ट कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगे रखी थी। लेकिन आज भी व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई है, और बच्चे परेशान ही दिखाई दे रहे हैं।दो पालियों में संचालित होता हे स्कूल।वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक 784 बच्चे नामांकित है और बच्चों के पर्याप्त बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय को दो पालियां में संचालित करना पड़ रहा है। लेकिन सेकंड पाली में कोई भी स्थाई शिक्षक नहीं रहते हैं आज भी जब प्रदेश टुडे की टीम ने मौके की पड़ताल की तो अतिथि शिक्षक ही स्कूल में मौजूद है। कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों की कक्षा सेकंड पाली में लगती है, दोनो कक्षाओं में 470 बच्चों के लगभग नामांकित है लेकिन आज जब मौके पर जाकर देखा तो 100 छात्र भी नही मिले।50 छात्रों ने लिखा प्रधानमंत्री के नाम पत्र।कक्षा नौवीं के 50 छात्रों ने साफ सफाई, खेलमैदान, गंदगी, उचित शौचालय, गंदगी से मुक्ति एवं स्थाई शिक्षकों की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम से चिट्ठियां लिखी है। ग्रामीण महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि स्कूल में लगातार अनियमित को लेकर बच्चे घर पर आकर बोलते हैं जिसके बाद आज जाकर देखा तो पानी में कीड़े मिले शौचालय में पानी नहीं और प्राचार्य भी नहीं मिले। इसके लिए मैं प्रशासन से मांग करता हूं की कार्यवाही की जाए जिससे शिक्षा की व्यवस्था बेहतर हो।वर्जन-आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, जिस तरह गंदा पानी बच्चों को पिलाया जा रहा है। और शौचालय में पानी नहीं है ना ही साफ सफाई होती है बाकी अन्य अनियमित को लेकर संबंधित संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है। और निश्चित ही कार्यवही की जाएगी।कैलाश सोनी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजगढ़

Related posts

खुशियों के ओटले पर 120 बच्चों को बांटे स्कूल बैग

Ravi Sahu

अफसरो को फटकार लगाते हुए बोले मंत्री पंवार नेताओं के सम्मान के लिए नहीं, हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा।

Ravi Sahu

नमो प्रो रात्रि कबड्डी में 52 टीम पहुंची..पहले दिन नरसिंहगढ़, बीनागंज और ब्यापारा टीम जीती।

Ravi Sahu

न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं सहित कर्मचारियों, समाजसेवकों व पत्रकारगण द्वारा रक्तदान में किया गया योगदान।

Ravi Sahu

मिलादुन्नबी के अवसर पर हेल्पिंग ह्यूमन फाउंडेशन ने 50 यूनिट रक्त दान किया 

Ravi Sahu

हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा की शुरुआत कडवी नीम और मीठी मिश्री के साथ हुई।

Ravi Sahu

Leave a Comment