Sudarshan Today
rajgarh

खुशियों के ओटले पर 120 बच्चों को बांटे स्कूल बैग

सुदर्शन टूडे राजगढ़

राजगढ़/ ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के पीछे जन सहयोग से संचालित सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले पर रविवार को 120 से अधिक बच्चों को स्कूल बैग और स्कूल सामग्री बांटी गई साथ ही 40 से अधिक महिलाओं को जरूरत अनुसार कपड़े बांटे गए ओटले के संचालक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि जन सहयोग से प्राप्त यह स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुशियों का ओटला जरूरतमंद लोगों के बीच में पहुंचकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर यह स्कूल सामग्री उन बच्चों को बांटने का कार्य करता आ रहा है जो कहीं ना कहीं स्कूल जाने में असमर्थ है डॉ सिंह ने बताया कि बच्चों को न सिर्फ स्कूल बैग बांटे गए बल्कि उन्हें इस का महत्व भी बताया गया डॉ सिंह ने कहा बच्चों का स्कूल बैग जादुई बस्ते के समान होता है यह जादुई बस्ता ना सिर्फ बच्चों को शिक्षा प्रदान कराता है बल्कि उन्हें हर उस मुकाम पर ले जाता है जिस मुकाम पर वह बच्चे पहुंचना चाहते हैं खुशियों का ओटला अभी तक 2000 से अधिक बच्चियों को स्कूल की जूती उपलब्ध करा चुका है इस मौके पर ओटले की टीम से डॉ रवि कुमार साहू राहिला खान काजल वाल्मीकि शरण कौर पायल वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे ।

Related posts

पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर, किया अभ्यार्थियों के सत्यापन कार्य का निरीक्षण।

Ravi Sahu

शिविर में 360 दिव्यांगजनों का हुवा पंजीयन।

Ravi Sahu

सरपंच सम्मान समारोह में बाल विवाह मुक्त घोषित करने वाले सरपचों का किया सम्मान।

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद की बैठक जिला पंचायत में संपन्न।बैठक में विधायक अमर सिंह यादव हुए शामिल।

Ravi Sahu

करोड़ों की लागत से बने क्वार्टर, अधूरी व्यवस्थाओं के बीच हुए एलॉटमेंट।ना सड़क बनी ना डीपी लगाई , गेट और पार्क भी भूल गया पीआईयू ।

Ravi Sahu

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल 21वें दिन समाप्त

Ravi Sahu

Leave a Comment