Sudarshan Today
बैतूल

सावलमेंढा रेंज के मामला, अँधेरबावड़ी गश्ती दल ने सागौन से लदी मोटर साइकल पकड़ी,अंधेरे में चोर हुए फरार

भैंसदेही/मनीष राठौर

दक्षिण वन मंडल की सावलमेंढा में वन कर्मियों ने एक बार फिर चोरों के हौसलों को तोड़ने की कोशिश की है ।वन कर्मियों ने सागौन से लदी मोटरसाइकल को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।वन कर्मियों को देख सागौन चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए ।सावलमेंढा रेन्जर मानसिंग परते ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अँधेरबावड़ी वन चौकी प्रभारी यदुनंदन यादव वन रक्षक उत्सव मालवीय जो कि गश्त पर निकले थे उन्हें रवाना किया गया ।श्री यादव और उनके स्टाफ ने सुबह लगभग 5 बजे के आसपास अँधेरबावड़ी से बिसोड़ी की तरफ जाने वाले मार्ग से मोटर साइकिल आते दिखाई दी जिसे टीम ने रोकने का प्रयास किया इसके पूर्व ही टीम को देखकर सागौन चोर मोटर साइकिल पर लदी सागौन चर्पट छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए ।डिप्टी रेंजर श्री यादव ने बताया सागौन चर्पट चोर की मोटर साइकिल क्रमांक MH-27-3455 ओर 8 नग सागौन 0.172 गहन मीटर को जब्त कर वन अधिनियम के तहत वाहन राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित कर वरिष्ठ कार्यलय को भेजा जारहा है ।इसके अलावा वाहन नम्बर के आधार पर सागौन चोरों की तलाश की जारही है ।जल्द ही सागौन चोरों को भी पकड़ लिया जाएगा ।

Related posts

ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विगत 2 माह से ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर सुभाम अपूरते जे ई भीमपुर की कारनामों से ग्रामवासी है परेशान

Ravi Sahu

पत्रकारो की झुठी शिकायत करना आपको भिजवा सकती सीधा जेल 

Ravi Sahu

आदिवासी विकास परिषद बैतुल के राजकुमार मर्सकोले बने जिला अध्यक्ष

Ravi Sahu

*जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होंगी मिसेज इंडिया ग्लोबल हेमा बैजल 26 को आएंगे भैंसदेही

manishtathore

कांग्रेस सेवादल ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों को बांटे फल

Ravi Sahu

आज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइके

Ravi Sahu

Leave a Comment