Sudarshan Today
बैतूल

सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध चुने गए उपसरपंच राकेश लाजीवार

बैतूल/मनीष राठौर

शाहपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत देशावाडी़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो जाने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा उप सरपंच चुनाव संपन्न कराने के लिए तिथि घोषित करने के बाद 24/7/22 को पीठासीन अधिकारी ने ग्राम पंचायत के उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न कराया है। जिसमें राकेश लाजीवार को सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध उपसरपंच चुना गया है । ग्राम पंचायत के 19 पंच उपस्थित रहे । जिसमें पीठासीन अधिकार नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध उपसरपंच नियुक्त किया गया है।नवीन उपसरपंच को प्रमाण पत्र दिया गया। सभी पंचों ने व ग्रामीणों ने नवीन उपसरपंच को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर और बाजे-गाजे के साथ जीत की खुशी मनाई है।राकेश लांजीवार ने कहा कि मैं सभी पंचों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे निर्विरोध उपसरपंच चुना है मैं उप सरपंच बनने के बाद ग्राम पंचायत मैं विकास के कार्य करूंगा और आने वाले समय में सभी पंचों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहूंगा और पंचायत को आगे बढ़ाऊंगा। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच कमल धुर्वे, ग्राम पंचायत सचिव भग्गुलाल शीलू ,रोजगार सचिव महेश बामने व पंचों मे संजू सलाम, गुंता इवने, राकेश लांजीवार,लक्ष्मी हनोते, गीता हनोते, दीप्ति हनोते, अशोक ग्वालवंशी, रवि सलाम ,फूलवती सलाम, ज्ञानमती भटके, राजेश वटके, रामजी वरकडे, नीलम मर्सकोले, क्रेश भारतवार ,रामप्यारी भारतवार, ललिता हनोते, राधा धुर्वे, मंगे कुमरे ,आदि पंच उपस्थित रहे।

Related posts

स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता बेबी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ अंतिम तिथि 30 जून, प्रवेश के लिए लॉटरी 5 जुलाई 2022 को

asmitakushwaha

नमो नमो मोर्चा भारत विजय दशमी के पर्व पर नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय जी हटवार निवास पर सौजन्य भेंट की

manishtathore

पेयजल संकट को लेकर बैतूल जिले की ग्रामीण महिलाएं जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,कई इलाकों में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

Ravi Sahu

बैतूल जिले के पंचायतीराज में जो न हो वह थोड़ा है। यहां पर घोटाले,

rameshwarlakshne

Ravi Sahu

Leave a Comment