Sudarshan Today
बैतूल

बैतूल जिले के पंचायतीराज में जो न हो वह थोड़ा है। यहां पर घोटाले,

बैतूल जिले के पंचायतीराज में जो न हो वह थोड़ा है। यहां पर घोटाले, घपले तो होना आम बात है। ऐसी कोई पंचायत नहीं जहां पर विभिन्न सरकारी योजनाओं में घपले-घोटाले न हुए हो। इस बार जो घोटाला हुआ है वह और भी हैरतअंगेज है। यहां पर दर्ज कराई जाने वाली एफआईआर में तक घोटाला कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ को भी मूर्ख बना दिया गया है। इधर एफआईआर होने के बाद पीआरओ ने जो प्रेस रिलिज जारी की उसमें चार आरोपी के नाम बताए गए। वहीं 1 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ ने जनपद सीईओ भीमपुर को एफआईआर के लिए जो आदेश दिए थे उसमें भी चार आरोपी के नाम बताए गए थे लेकिन चिचोली थाने में पाट रैय्यत पंचायत में 76 लाख के घोटाले में जो नाम दिए हुई जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच कैलाश सिरसाम, उपसरपंच सियाराम यादव, सचिव लच्छीराम काकोडीया, तात्कालिक उपयंत्री केएल धुर्वे को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाते हुए एफआईआर करी थे लेकिन पुलिस द्वारा जो एफआईआर लिखी गई उसमें उपसरपंच सियाराम यादव का नाम ही नहीं है। इस तरह थाने में जो एफआईआर हुई उसमें नाम गायब होने से यह अंदेशा जतायाजा रहा है कि कहीं न कहीं सांठगांठ हुई है और सियाराम को बचने का मौका दिया है। अब इसमें सच्चाई कितनी है यह तो अलग से जांच होने पर सामने आएगा पर जांच होगीप्रथम दृष्टा नजर आ रहा है कि चौथे आरोपी को बचाया गया है और लोगों को समझ न आए इसलिए प्रेस रिलिज में चार के नाम दिए गए हैं जबकि एफआईआर तीन पर हुई। यह जांच का विषय है।
चिचोली थाने में दर्ज एफआईआर जिसमें तीन आरोपी है

Related posts

बैतूल में मिली नहीं दलहनी फसल गडवाल पहचान दिलाने में जुटा की वीके राष्ट्रीय पादक ब्यूरो करेगा अनुसंधान

Ravi Sahu

राता माटी के ग्रामीणों ने बंसल की कंपनी के डंपर पर किया बम्फर पथराव कर रहे थे ..अवैध खनन

Ravi Sahu

खैरवाड़ा पहुंचे क्षेत्रिय विधायक धरमू सिंग सिरसाम जनसमस्या निवारण शिविर में हुएं शामिल ग्रामीणों की सुनी समस्या

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित हो रहीं नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता का परीक्षण करवाया जाए*- सांसद श्री डीडी उइके रामेशवर लक्षणे बैतूल

rameshwarlakshne

जनपद सीईओ आठनेर ने 3 सदस्य जांच दल का गठन कर जारी किया आदेश

Ravi Sahu

जनपद भीमपुर की ग्राम पंचायत टीटीवी में प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन का कार्य मे भारी लापरवाही

rameshwarlakshne

Leave a Comment