Sudarshan Today
बैतूल

जम्बाडीखुर्द पंचायत में शहीद भवन को बना दिया स्टोर रूम

जम्बाडीखुर्द पंचायत में शहीद भवन को बना दिया स्टोर रूम

अमला ब्लॉक की ग्राम पंचायत जम्बाडीखुर्द में शहीदों के लिए बनाए गए भवन में वर्षों से पंचायत कार्यों की निर्माण सामग्रियों सहित अन्य कबाड़ा रखकर भवन को स्टोर रूम बना दिया गया है। जिससे शहीद कक्ष किसी कार्यक्रमों के उपयोग में नही आ रहा है। पंचायत के ग्रामीण संजू यादव ,मधु विश्वकर्मा,धनराज सरिया ने बताया उक्त भवन शहीदों के नाम पर निर्माण किया गया था जिसमें वर्षों से सीमेंट,शौचालय निर्माण सामग्री व अन्य कबाड़ा समान रखे जा रहे थे। जबकि कक्ष कार्यक्रमो हेतु निर्माण करवाया गया था। संजू यादव ने बताया वे पूर्व सैनिक है और शहीदों की शहादत की याद में व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो हेतु शासन ने निर्माण निर्माण करवाया गया लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधि सरपंच अपनी मनमानी करते हुए शहीद भवन की दुर्दशा कर चुके है भवन रखने व अन्य कबाड़ा रखने से उपयोग विहीन हो गया है भवन का दरवाजा भी टूट चुका है।

*भवन सचिव सीमेंट प्रसव भवन की लाखो राशि निकाली नही बना भवन*

वही ग्रामीणों ने बताया पंचायत में राजवित्त आयोग से प्रसव केंद्र निर्माण लगभग 3लाख 83 हजार की लागत से स्वीकृत हुआ था जिसमे वर्ष 2017 में सरपंच सचिव द्वारा 2 लाख 79 हजार 125 रुपये की राशि प्रसव कक्ष निर्माण में खर्च होने के नाम पर निकाल ली गई जबकि पंचायत में प्रसव भवन निर्माण हुआ ही नही है ।संजू यादव ने बताया उक्त मामले की शिकायत ग्रामीण जागरूकता एकता मंच द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को की गई है जिसमे मांग की गई है की इस अनियमितता में दोषियों पर कार्यवाही करने हेतु जिले से टीम गठित कर जांच की जावे जनपद सीईओ दानिश खान ने बताया मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन वहीं सूत्रों का कहना है कि अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है

Related posts

शिवपुराण कथा के लिए सैंकडों कार्यकर्ताओं ने ली जिम्मेदारी

Ravi Sahu

*जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होंगी मिसेज इंडिया ग्लोबल हेमा बैजल 26 को आएंगे भैंसदेही

manishtathore

बैतूल जिले की भैंसदेही ब्लाक व भीमपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के भीमपुर ब्लॉक के अध्यक्ष श्री श्याम आर्य ओमकारेश्वर के नेतृत्व में उज्जैन नर्मदा जल भर कर कावड़िया ने पदयात्रा से किया बाबा महाकाल का अभिषेक

Ravi Sahu

देर रात तक माता के भजनो में झूमे श्रोता आकर्षक झांकियों का भी लिया आनंद

Ravi Sahu

उपभोक्ता आयोग बैतूल का आदेश किसानों को बीमा राशि देना बैंकों की जिम्मेदारी

Ravi Sahu

मेरी गांव मेरी सरकार पंचायत चुनाव में अपने सभी प्रतिनिधियों से काफी आगे नजर आ रहा है ,पराग राठौर

manishtathore

Leave a Comment