Sudarshan Today
बैतूल

मेरी गांव मेरी सरकार पंचायत चुनाव में अपने सभी प्रतिनिधियों से काफी आगे नजर आ रहा है ,पराग राठौर

मेरी गांव मेरी सरकार पंचायत चुनाव में अपने सभी प्रतिनिधियों से काफी आगे नजर आ रहा है ,पराग राठौर

बैतूल/मनीष राठौर

गाँव की सरकार बनाने हो रहे पंचायत चुनाव में पंचायत शाहपुर चुनाव में जनपद सदस्य के लिए भौरा क्षेत्र क्रमांक 12 के उम्मीदवार पराग राठौर की गांव गांव में जमकर समर्थन मिल रहा है राठौर को युवाओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद भी।

उम्मीदवार पराग राठौर को
कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और
उनके चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर
पर मोहर लगाकर उन्हें प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की। लोगों का कहना है की यह हमारे लिए खुशी की बात है पराग राठौर का घर घर पर जोरदार स्वागत तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया जा रहा है। यह पहली बार हो रहा जब किसी ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने आम प्रत्याशी का स्वागत खुद ग्रामीण कर जनता से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए रहे हैं।
जनपद पंचायत भौरा के चुनाव में अपने पूरे माहौल पर आ गया है जिसमें युवा प्रत्याशी पराग गोकुल प्रसाद राठौर निक्की अपने प्रचार में काफी आगे चल रहे हैं और सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए प्रत्येक घर में जाकर प्रचार कर रहे हैं और कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों के आधार पर एवं उसके पूर्व किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं जिस पर उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है उनके चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर चलाता किसान पर वह वोट मांग रहे हैं उनके साथ पूरे गांव की युवा टीम एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर वह सुबह से प्रचार पर निकल पड़ते हैं उन्होंने बताया उनका मुख्य उद्देश्य भंवरा में पार्क के लिए बाउंड्री वाल निर्माण के लिए एवं गुरगुंद में मंगल भवन के लिए राशि लाना इसके अलावा गरीबों के राशन कार्ड एवं पीएम आवास को प्राथमिकता पर स्वीकृत कराना है

Related posts

जन्मदिन टीका लगाकर भारतीय संस्कृति के अनुसार किया गया

rameshwarlakshne

जिले के सभी मार्गों पर आवश्यक संकेतक बोर्ड लगाए जाएं-सांसद डीडी उइके

rameshwarlakshne

बैतूल के बीआरसी क्लब के स्वीमिंग पूल में एक बालक की डूबने से मौत,चार बहिनों में इकलौता था भाई*

rameshwarlakshne

आज शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तथा प्राचार्य आशीष सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत

asmitakushwaha

मदद करना पड़ा महंगा- कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकाल रहा युवक खुद मौत का शिकार दबने से प्राण पखेरू उड़े, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ravi Sahu

यूथ कनेक्ट अभियान बैठक में भैंसदेही पहुंचे युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमय आपटे

asmitakushwaha

Leave a Comment