Sudarshan Today
बैतूल

जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित हो रहीं नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता का परीक्षण करवाया जाए*- सांसद श्री डीडी उइके रामेशवर लक्षणे बैतूल

जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित हो रहीं नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता का परीक्षण करवाया जाए*- सांसद श्री डीडी उइके

रामेशवर लक्षणे बैतूल

*मोबाइल नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में बीएसएनएल के टावर लगाए जाएं*

*जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित*

सांसद श्री डीडी उइके की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित की जा रही नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता के परीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कहा गया कि नल-जल योजनाओं में उपयोग की जाने वाली सामग्री मापदंडों के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता की हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही योजनांतर्गत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से भी समझौता न हो। बैठक में प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक बैतूल श्री निलय डागा, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थेे।

बैठक में जिले के जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की अनुपलब्धता है, उनको चिन्हित कर वहां बीएसएनएल के टॉवर लगाने की कार्रवाई करने हेतु बीएसएनएल के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया। ग्रीष्म काल को देखते हुए खराब हैंडपंपों की तत्समय मरम्मत सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए। दामजीपुरा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा निजी ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली का उपयोग किए जाने संबंधी मुद्दा भी बैठक में चर्चा में आया। बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह का कार्य कर रहा है तो तत्काल उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकता अनुरूप सडक़ों का चयन करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए समिति ने जिला अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाएं एवं कोविड केयर सेंटर की स्थिति की जानकारी ली। कृषि विभाग की तालाब योजना के अंतर्गत जल की कमी वाले क्षेत्रों में तालाबों का निर्माण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जैविक खेती एवं जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु भी विभाग को निर्देशित किया गया। सूखाढाना में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्यों की निम्न गुणवत्ता पर विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने चिंता व्यक्त की। कलेक्टर श्री बैंस द्वारा तत्काल निर्माण एजेंसी से कार्य रूकवाने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के उद्योग विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए।

जिला शहरी विकास प्राधिकरण अंतर्गत बैतूल नगर के गंज, कोठीबाजार एवं नेहरू पार्क तथा आमला नगर में सार्वजनिक प्रसाधन निर्माण पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में जल जीवन मिशन, कृषि विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

*एडॉप्ट-एन-आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधि आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेंगे*

सांसद श्री डीडी उइके की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उपस्थित प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक बैतूल श्री निलय डागा, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी ने निर्णय लिया कि वे प्रत्येक विकासखंड में एडॉप्ट-एन-आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लेंगे एवं इनके बेहतर विकास के लिए कार्य करेंगे।

Related posts

कार्यलय वन परिक्षेत्र आमला में वर्दी वितरण एवम सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

Ravi Sahu

एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई,बैतूल के 8 और नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त

asmitakushwaha

बगडोना , वार्ड नंबर 36 गर्ग कॉलोनी बागडोना मे बीते 10 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक हुआ भव्य संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह,

rameshwarlakshne

कर्नाटक में फंसे भीमपुर ब्लाक के 39 आदिवासी मजदूरों को सुरक्षित अपने निवास लाने को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल के नाम उप पुलिस अधीक्षक निरज सोनी जी को ज्ञापन सौंपा।

rameshwarlakshne

हनुमंत शुगर मिल पर महिलाओं ने मचाया हंगामा ,दनोरा गांव में मिल के प्रदूषित पानी के कारण फ़ैल रही बीमारियां,चर्म रोग और खुजली से ग्रसित हो रहे ग्रामवासी

Ravi Sahu

जायलो, टवेरा ,बोलेरो सवारी वाहन से होती हे गोवंश की तस्करी, 40 किमी पीछा कर बरसते पानी में आधी रात को पकड़ा, ठूंस-ठूंस कर भरी थी 7 गाय

Ravi Sahu

Leave a Comment