Sudarshan Today
बैतूल

एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई,बैतूल के 8 और नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त

बैतूल सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले

बैतूल। नर्सिंग काउंसिल द्वारा एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए बैतूल के आठ नर्सिंग कॉलेज सहित प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। इन कॉलेज में ऐसे भी कुछ कॉलेज शामिल है जिनके बारे में अब तक किसी को मालूम नहीं है।मध्यप्रदेश नर्स रजिस्ट्रेशन कौंसिल ने प्रदेश के जिन 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित की थी, वह उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण की थी। कौंसिल द्वारा इसके बाद इसमें वे कॉलेज भी जोड़े गए हैं जो कि गैर कार्यात्मक हैं। एमपी कौंसिल द्वारा भिजवाई गई सूची के आधार पर इंडियन नर्सिंग कौंसिल ने प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता वापस ले ली है।

इंडियन नर्सिंग कौंसिल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय नर्सिंग परिषद को 241 नर्सिंग संस्थानों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्हें मध्य प्रदेश नर्स पंजीकरण परिषद द्वारा मान्यता नहीं दी गई है। अब इसलिए, धारा 14(3)(बी) के तहत शक्तियों का प्रयोग करने वाली भारतीय नर्सिंग परिषद उनके द्वारा पेश किए गए सभी नर्सिंग कार्यक्रमों की 241 नर्सिंग संस्थानों (सूची संलग्न) की मान्यता वापस लेने की घोषणा करती है। इस सूची में बैतूल के भी 8 कॉलेज शामिल हैं।

यह कॉलेज है शामिल

इस सूची में बैतूल के जिन कॉलेजों के नाम हैं उनमें बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भारती स्कूल ऑफ नर्सिंग, मां मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, मां ताप्ती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, श्री ओम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग और विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज बैतूल शामिल हैं।

Related posts

देवेंद्र सिंह रघुवंशी का हुआ चयन सहायक संचालक उद्योग प्रबंधन के पद के लिए MPPSC 2019 के एग्जाम में

Ravi Sahu

नगर परिषद में दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया हुई

Ravi Sahu

मुख्य मार्ग से सब्जी बाजार हटाकर प्राइमरी स्कूल की खाली जगह पर शिफ्ट करने की मांग

Ravi Sahu

सांसद पुत्र एवं युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेश दुर्गादास उइके के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट अभियान का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

जिले भर के पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

asmitakushwaha

नव मतदाताओं को मतपत्र से मतदान का सही तरीका बताया ब्रांड एम्बेसडर सुश्री सारिका घारू ने

Ravi Sahu

Leave a Comment