Sudarshan Today
बैतूल

मुख्य मार्ग से सब्जी बाजार हटाकर प्राइमरी स्कूल की खाली जगह पर शिफ्ट करने की मांग

सुदर्शन टुडे समाचार बैतुल रामेशवर लक्षणे ज़िला ब्यूरो चीफ

कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष गोलू सोनी ने उठाया मुद्दा

बैतूल। गंज प्राइमरी स्कूल से हाथी नाले तक सड़क किनारे सब्जी बाजार लगाया जा रहा है। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है। वही गंभीर सड़क दुर्घटना का अंदेशा को देखते हुए कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष गोलू सोनी ने गंज प्राइमरी स्कूल की खाली जगह पर सड़क पर लगने वाला बाजार शिफ्ट करने की मांग की है। गोलू सोनी ने बताया कि फिलहाल प्राइमरी स्कूल की जगह पर निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। जब तक यहां कार्य शुरू नहीं होता, मुख्य सड़क से बाजार को उठाकर यहां शिफ्ट किया जाए ताकि शहरवासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।गोलू सोनी ने बताया कि यहां बुधवार को साप्ताहिक बाजार के अलावा प्रतिदिन इस मार्ग पर सब्जी बाजार लगता है। गंज मस्जिद चौक से हाथी नाले तक रोज सब्जी बाजार लग रहा है। सड़क के दोनों ओर सब्जी वालों के बैठने के कारण मार्ग संकरा हो जाता है। इससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इस मार्ग से ट्रक व बस जैसे भारी वाहन भी गुजरते हैं और उनके अनियंत्रित होने की दशा में सड़क के ठीक बाजू में बैठे सब्जी वालों की जान पर संकट बन सकता है। सब्जी बाजार के कारण आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। यहां बाजार करने वाले सब्जी खरीदते समय बेतरतीब वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित होता है। इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना भी बढ़ जाती है। सड़कों के किनारे बाजार लगाने से रोकने के लिए नगर पालिका बैतूल, यातायात पुलिस बैतूल व लोक निर्माण विभाग बैतूल द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे शहर में वाहनों का निर्बाध आवागमन बाधित हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि अति शीघ्र बाजार निर्धारित स्थानों पर विधिवत लगवाएं जाएं। इसके साथ ही प्रतिदिन आम एवं मुख्य सड़कों के किनारे अवैध रूप से लग रहे बाजार हटवाए जाने की मांग की।

Related posts

प्रशासन के आखों में धूल झोकर जिम्मेदार मौन सट्टे का अवैध कारोबार जोरो पर

rameshwarlakshne

।।जनसुनवाई में श्री विनायकम स्कूल के बच्चो ने किया अपनी शंकाओं का समाधान।। . ।। विद्यार्थियों ने जाना, कैसे होती है जनसुनवाई।।

manishtathore

बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित कोसमी रेलवे गेट आगामी 7 फरवरी को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।

rameshwarlakshne

।।खेल महोत्सव में लगभग 36 विभिन्न विधाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा।।

Ravi Sahu

नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान मोबाइल का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी के सोने चांदी के जेवरात का खुलासा बहु निकली चोरी की मास्टर माइंड

asmitakushwaha

Leave a Comment