Sudarshan Today
बैतूल

।।खेल महोत्सव में लगभग 36 विभिन्न विधाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा।।

 

 

।।विजेताओं में पालकों को भी किया गया पुरस्कारों से अलंकृत।।

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

 

श्री विनायकम स्कूल में हो रहे शानदार वार्षिकोत्सव “बढ़ते कदम – द्वितीय” में ग्रेड3 से ग्रेड12 के विद्यार्थियों के लिए खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने सम्पूर्ण दमखम के साथ विभिन्न विधाओं में भाग लेकर अपने हुनर का लोहा मनवाया।

 

ग्रेड 3 से बाधा दौड़ में निक्स केवट प्रथम, निव्यांश उइके द्वितीय एवम चारु पंचबुद्धे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वन लेग रेस में आदर्श इवने प्रथम, शशांक मर्सकोल्हे द्वितीय एवं पर्णिका यादव तृतीय स्थान पर रही।

बैलेंस गेम में पर्णिका यादव प्रथम, हिमांशी धोटे द्वितीय एवं पार्थ मालवीय तृतीय स्थान पर रहे।

ग्रेड 4 व 5 से 50 मीटर रेस में निखिलेश राठौर प्रथम, जिवेश कावरे द्वितीय एवं श्लोक मंदरे तृतीय स्थान पर रहे।

रिले रेस में श्लोक मंदरे प्रथम, लोभांश राठौर द्वितीय एवं त्रिनभ वैद्य तृतीय स्थान पर रहे।

बैलेंस गेम में अर्शिल अली प्रथम, मयंक उईके द्वितीय एवं शिवांश राठौर तृतीय स्थान पर रहे।

 

बॉल पिकअप एंड ड्रॉपरेस में रिद्धिमा धोटे प्रथम, इशिता पवार द्वितीय एवं एलिना खान तृतीय स्थान पर रही।

ब्लाइंड रेस में वैष्णवी राजपूत प्रथम, जयश्री गंगारे द्वितीय एवम गुंजन नामदेव तृतीय स्थान पर रहे।

बैलेंस गेम में जयश्री गंगारे प्रथम, विनी सिरसाम द्वितीय एवं वैष्णवी राजपूत तृतीय स्थान पर रही।

 

ग्रेड 6 एवम 7 से लॉन्ग जंप में रितिका मूलक प्रथम, निकिता धोटे द्वितीय एवं रिया पाल तृतीय स्थान पर रहे।

सेक रेस में रिया पाल प्रथम, पूर्वी महाले द्वितीय एवं भूमिका बोड़खे तृतीय स्थान पर रहे।

थ्रो बॉल में हंसिका राठौर प्रथम, रेणुका धुर्वे द्वितीय एवं आस्था बेसरे तीसरे स्थान पर रही।

लॉन्ग जंप में अर्जुन पटेल प्रथम, प्रतीक यादव द्वितीय एवं गुंजन देशमुख तृतीय स्थान पर रहे।

50 मीटर रेस में दीपांशु बोडखे प्रथम, उज्ज्वल चौकीकर द्वितीय एवम अर्जुन पटेल तृतीय स्थान पर रही।

 

इसके अतिरिक्त ग्रेड 8 से 12 के विद्यार्थियों के लिए लॉन्ग जंप, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, कबड्डी, 50 मीटर रेस, थ्रो बॉल, बैडमिंटन, स्लो साइकिल रेस, जैसी विभिन्न विधाओं को आयोजित किया जिसमे सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवम कांस्य पदक एवम प्रमाण पत्र द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

 

इसी के साथ ही नर्सरी से 2 के विद्यार्थियों को इस वार्षिक उत्सव में आयोजित विभिन्न खेल एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी होने के साथ साथ उत्कृष्ट प्रतिभागिता के लिए स्कूल के भव्य मंच से अलंकृत किया गया।

इतना ही नहीं, बच्चों के साथ साथ उनके पालकों व अभिभावकों के लिए आयोजित विभिन्न विधाओं के विजेताओं को भी स्कूल मंच से सम्मानित किया गया।

 

 

आगामी श्रृंखला में दिनांक 27 दिसंबर को सोलो सॉन्ग कंपीटीशन, स्पेशल प्रेजेंटेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट एवम 28 दिसंबर को ग्रेड 3 से 12 के भव्य समूह नृत्य आयोजित किए जाएंगे।

Related posts

नगर परिषद में दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया हुई

Ravi Sahu

जिला चिकित्सालय में लापरवाही चरम पर…?

asmitakushwaha

बर्तन सड़क पर रख किया प्रदर्शन, ग्राम पंचायत हाय-हाय की नारेबाजी

rameshwarlakshne

सरपंच और सचिव की मनमानी से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

rameshwarlakshne

ऐसा क्या हुआ की साहब रात्रि में दबंगता से डम्फर पकड़ा और 1 घंटे बाद छोड़ दिया डंफर तहसीलदार साहब ने पकड़ा था उन्होंने ही छोड़ा :- थाना प्रभारी धुर्वे

Ravi Sahu

जिला अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment