Sudarshan Today
बैतूल

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी के सोने चांदी के जेवरात का खुलासा बहु निकली चोरी की मास्टर माइंड

बैतूल सुदर्शन टुडे राहुल नागले

मध्यप्रदेश के बैतूल में ताजा मामला सामने आया है आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीवार्ड में एक आवास में हुई चोरी का खुलासा किया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि छोटी बहू ने ही घर से जेवरात चोरी किए थे। गुरूवार को कोतवाली में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि मोती वार्ड निवासी फरियादी रामेश्वर पिता शिवचरण वाघमारे ने 16 अगस्त को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया। एसपी सिमाला प्रसाद और एएसपी नीरज सोने के दिशा निर्देश पर चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। इस टीम को चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जिस घर में चोरी हुई थी उस घर के पीछे का दरवाजा खुला था और किसी प्रकार से टूटा फूटा नहीं था। इस बात को लेकर पुलिस को संदेह हुआ। जिस घर में चोरी हुई उसी घर के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ करना शुरू की। इस दौरान खुलासा हुआ कि छोटी बहू संध्या वाघमारे 14 अगस्त को अपने जीजा भैयालाल रावते और बहन सरिता रावते निवासी सीताकामथ रानीपुर के साथ 14 अगस्त को जब सभी परिजन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने सारनी गए थे उसी दौरान घर से जाते समय छोटी बहू ने घर के पीछे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था और सारनी जाते समय अपने जीजा एवं बहन के घर सीताकामथ उतर गई और उसी दिन अपने जीजा और बहन के साथ बैतूल वापस आ गई। संध्या ने घर के पीछे के दरवाजे से घर के भीतर प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस तरह से पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।

Related posts

_मध्यप्रदेश में नमो नमो मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

manishtathore

ताप्ती नदी रातामाटी घोघरा से रेत का अवैध उत्खनन नही थम रहा रेत की अवैध उत्खनन लगातार चल रहा है वन विभाग व खनिज विभाग के आंख में पट्टी बंधी हुई

Ravi Sahu

बर्तन सड़क पर रख किया प्रदर्शन, ग्राम पंचायत हाय-हाय की नारेबाजी

rameshwarlakshne

पौधा भेटकर मनाया बीआर सी का जन्मदिन।

asmitakushwaha

भाजपा अजा मोर्चा के बैतूल विधान सभा प्रभारी बने विजय गायकवाड़

rameshwarlakshne

बैतूल जिले में ये चौथा बहन गोवंश से भरा सारणी छेत्र से धराया अब गोवंश तस्करी की बरदात थामने का नाम नही ले रही सभी हिंदू संगठन होने लगे हैं सक्रिय 

Ravi Sahu

Leave a Comment