Sudarshan Today
बैतूल

प्रशासन के आखों में धूल झोकर जिम्मेदार मौन सट्टे का अवैध कारोबार जोरो पर

प्रशासन के आखों में धूल झोकर जिम्मेदार मौन सट्टे का अवैध कारोबार जोरो पर

बैतूल शहर में सट्टे के अवैध कारोबार के हाइटेक होने के बाद से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं का इस ओर रूझान बढ़ा है।पुलिस का सट्टे पर कोई अंकुश नहीं है।तीन से चार मिलकर पूरे शहर में सट्टे का बाजार चला रहे वही सूत्र बताते हैं कि बडोरा क्षेत्र में विकास विश्वकर्मा नामक व्यक्ति बडोरा चौक भीम नगर बडोरा कृषि मंडी आदि जगह पर सट्टे का कारोबार कर रहा है मगर पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं या फिर प्रशासन की मिलीभगत के चलते बडोरा में खुलेआम लिखा जा रहा है सट्टे का कारोबार वही खाईवालों के चक्रव्यूह में लोग इस कदर फंस चुके हैं की इससे उबर नहींं पा रहे हैं। नगर में एक दो नही बल्कि चार खाईवाल लंबे समय से सट्टा संचालित कर रहे हैं। पुलिस और खाईवालों की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार नगर सहित आस पास के अंचल में पुरी तरह से चरम पर है। खाईवालों ने भी गांव व नगर में अपना-अपना जोन बंटा हुआ है। एक दूसरे के जोन में कोई दखल नहीं देता है।

Related posts

आज शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तथा प्राचार्य आशीष सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत

asmitakushwaha

जिले भर के पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा नांदा के स्कूली शिक्षक द्वारा पत्रकारो की दी गई धमकी का मामला

Ravi Sahu

नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का किया सम्मान*

rameshwarlakshne

कमलनाथ ने दी समझाइश कंप्लेंट बाजी ना करें संगठन के लिए काम करे

asmitakushwaha

मां पूर्णा की पावन नगरी भैंसदेही में शिक्षक को सम्मानित किया

asmitakushwaha

जिला कलेक्टर बैतूल को ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना निरस्त करने के लिए मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग ब्लाक भीमपुर ने ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

Leave a Comment