Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मुझे झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे हैं साहब

ब्यूरो चीफ रानू लोधी लोधी की रिपोर्ट

यह कि श्रीमती रति उर्फ गुड्डी लोधी निवासी ग्राम गणेशखेड़ा तहसील पिछोर जिला शिवपुरी म०प्र० द्वारा उसके स्वामित्व की कृषि भूमि को प्रार्थी को विक्रय किया गया है।

श्रीमती रति उर्फ गुड्डी लोधी द्वारा प्रार्थी को भूमि विक्रय किये जाने की वजह से उसके भाई खलक सिंह लोधी पुत्र सोहन सिंह लोधी एवं उसकी भाभी श्रीमती कुम्मा लोधी पत्नी बाबूलाल लोधी निवासीगण ग्राम मोतीपुर पुलिस थाना मायापुर तहसील पिछोर जिला शिवपुरी, म०प्र० द्वारा प्रार्थी से द्वेष एवं रंजिश रखी जा रही है। उनके द्वारा दिनांक 11.03.2022 को पुलिस थाना मायापुर में ‘जाकर मुझ प्रार्थी सूवालाल लोधी एवं प्रार्थी के पिता जी श्री फेरन सिंह लोधी के विरूद्ध छेड़खानी करने व बलात्कार करने के नितांत असत्य आरोप लगाकर शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया था। ऐसी स्थिति में मुझ प्रार्थी को पुलिस थाना मायापुर बुलाया गया था.प्रार्थी द्वारा सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराने एवं प्रमाण प्रस्तुत करने से वसतुस्थिति स्पष्ट हुई तथा उनका झूठा आवेदन अमान्य किया “गया।

यह कि थाना मायापुर में सत्यता सामने आ जाने के उपरांत भी खलक सिंह लोधी व महिला कुम्मा लोधी द्वारा हमें किसी भी कीमत पर छेड़खानी व बलात्कार के प्रकरण में फंसाने की धमकियां दी गई तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने की बात कही गई।

ऐसी स्थिति में प्रार्थी एवं प्रार्थी के पिताजी अत्यधिक चिंतित, ● परेशान व मानसिक क्लेश में हैं क्योंकि हम संभ्रांत, शांतिप्रिय व जिम्मेदार व्यक्ति हैं।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि खलक सिंह लोधी एवं उसके भाभी श्रीमती कुम्मा लोधी द्वारा दूषित उद्देश्य से असत्य आरोप लगाकर प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन को प्रथम दृष्टया ही अमान्य करने की कृपा की जावे जिससे निर्दोष प्रार्थी व प्रार्थी के पिताजी अन्याय व प्रताड़ना से बच सकें।

Related posts

ग्राम पिपरौआ की नहर में बालक वहने की घटना से नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

Ravi Sahu

*प्रधानमंत्री मंत्री जी का हर्षोल्लास से मनाया जन्मदिवस*

Ravi Sahu

श्रुति सड़क कॉन्ट्रेक्शन कंपनी ठेकेदार द्वारा यहां पीडब्ल्यूडी रायसेन सड़क चौड़ीकरण पुल पुलियाओं का 14 करोड़ दिया ठेका

asmitakushwaha

केला फसल नुकसानी पर 2 लाख रुपए मुआवजा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने पत्रकार वार्ता में दी विस्तृत जानकारी किसान हितैषी भाजपा सरकार का एतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री का माना आभार

Ravi Sahu

थाना करंजिया मे पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Ravi Sahu

Leave a Comment