Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना करंजिया मे पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 सुर्दशन टुडे संवाददाता अजय जैन करंजिया

करंजिया:- थाना करंजिया मे रविवार ०३मार्च को मुख्यमंत्री के निर्देश आमजन से पुलिस का जन संवाद हुआ थाना प्रभारी अमृत तिग्गा ने कार्यक्रम कि जानकारी `देते हुये बताया की पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश एव्म पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे हमारे थाना, ग्राम एव्म निवास क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था, आगामी धार्मिक त्योहार, खुले मे मांस विक्रय, अवैध शराब बिक्री, यातायात संबंधी समस्या, स्कूली छात्र छात्राओ के आवागमन संबंधी समस्या, असामाजिक तत्व, सायवर अपराध, महिला संबंधी समस्या एवम अपराध, बाजार व्यवस्था एवम अन्य समस्याओ के संबंध मे सुझाव मांगते हुए जनसंवाद की प्रस्तावना रखी साथ ही अपराध सूचना हेतु पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 9238244301 की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को दी । संवाद के दौरान मंगलवार को हाट बाजार पर भारी भीड़ एवं आवागमन के चलते बार-बार लगने वाले जाम के संबंध में आम राय एवं सुझाव को लेते हुए निर्णय लिया गया कि रोड के दोनों तरफ तीन-तीन फिट छोड़कर व्यापारियों के द्वारा दुकान लगाई जाएगी जिससे आवागमन प्रभावित न हो और जाम की स्थिति ना बने । वही सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए ग्राम के मुख्य एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का सुझाव जन संवाद के दौरान दिया गया जिसमें पुलिस के सामने तीन स्थल स्कूल कॉलोनी खन्नात तिराहा एवं मुख्य बाजार बस स्टैंड पर सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव रखा गया । इन्हीं तीनों स्थान पर पुलिस के जवानों की तैनाती या निगरानी समय-समय पर किए जाने का भी प्रस्ताव समूह के द्वारा जन संवाद में रखा गया । इस दौरान थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों से प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया । नशाखोरी के कारण युवाओं के बिगड़ने क्या भविष्य को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई । यातायात व्यवस्थाओं को लेकर भी जन संवाद में चर्चा हुई जिसमें क्षेत्र के लोगों से यातायात को लेकर नियम साझा किए गए एवं उनका पालन करने का आग्रह किया गया । इस दौरान यह भी चर्चा हुई कि गांव में होने वाले अपराध जो कि पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं या बाहर से आए हुए संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को साझा की जाए साथी साइबर क्राइम के बारे में पुलिस के द्वारा जन समूह को जानकारी दी गई किसी को भी ओटीपी एवं मोबाइल सजा न करने की सलाह पुलिस के द्वारा जन समुदाय को दी गई । इसके अलावा अन्य मुद्दों पर गंभीर रूप से पुलिस ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का जल्दी ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है । कार्यक्रम में समस्त थाना स्टाफ करंजिया, चरण सिंह धुर्वे जनपद अध्यक्ष करंजिया , जामोत्री पेंद्रो सरपंच करंजिया, जनप्रतिनिधि गण पत्रकार एवं ग्रामीण जन संवाद कार्यक्रम उपस्थित रहे ।

Related posts

*विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, जननायक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आज लहार मण्डल में युवा मोर्चा द्वार बृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न 🌱🌳*

Ravi Sahu

सौसर के ग्राम बेरडी में भागवत कथा का हूआ समापन

Ravi Sahu

दानोद में साकरिया पिता दुलसिंग की मिली थी लाश पुलिस ने किया मर्ग कायम

Ravi Sahu

भोपाल मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस से टिकिट मांगने की जगह पिछड़ा वर्ग की बहुसंख्यक जातियां गठबंधन करे तो सत्ता में आ सकती हे ओबीसी महेंद्र सिंह लोधी

Ravi Sahu

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मददेनजर धारा 144 लागू

Ravi Sahu

नगर में बावनपारी के फड होने लगें संचालित अंबर जगह बदल बदल कर चला रहा जुये के अड्डे

Ravi Sahu

Leave a Comment