Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

नगर में बावनपारी के फड होने लगें संचालित अंबर जगह बदल बदल कर चला रहा जुये के अड्डे

 

बुढ़ार। दीपावली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आती जा रहा है वैसे ही नगर के वार्ड क्रमांक 10 और 3 में जुए की फड़ संचालित होने लगे नगरीय क्षेत्र में स्थान बदल कर कई स्थानों पर जुए का फड़ संचालित होने की खबर आ रही है, नगर में अंबर नामक व्यक्ति के द्वारा पिछले 20 दिनों से जुआरियों को प्रलोभन देकर सुरक्षित स्थान पर बैठा कर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहा है जिसकी जन चर्चा इन दिनों जोरों पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शारदा मंदिर रोड और पुराना टॉकीज के समीप रिहायशी घरों में जुआरियों को बुलाकर जुए का फड़ संचालित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन लाखों का खेल होता है जहां जुआरियों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है,हारे हुए खिलाड़ी को कीमती सामान को गिरवी रख ब्याज में भी रुपए उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर में इन दिनों जुये के अड्डे की भरमार देखी जा रही है कहने को तो पुलिस हर मामले में सक्रिय है लेकिन न जाने कब इन अड्डों पर अपनी निगाहें करम करेंगी।बुढ़ार कोयलांचल क्षेत्र में शहडोल,संजय नगर, अमलाई, धनपुरी एवं आसपास के क्षेत्रों से जुआ के शौकीन भाग्य आजमाने यहां पहुंचते हैं। नगर में ऐसे कई स्थानों पर महफ़िल सजने लगी है।

Related posts

*एसडीएम ने यमुना नदी किनारे बसे गांवों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक के लाख प्रयासों के बाद भी थानों में कार्रवाई से संतुष्ट नहीं आवेदक

Ravi Sahu

दीनदयाल जी जयंती में युवा मोर्चा ने किया वृक्षारोपण हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत हुआ पौधों का रोपण

Ravi Sahu

12 सौ से अधिक जवान संभालेंगे रुद्राक्ष महोत्सव की जिम्मेदारी, एक दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारियों को सौंपी कमान

Ravi Sahu

जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने किया जमोनिया मत्स्य बीज केन्द्र का निरीक्षण

Ravi Sahu

कालीपीठ पुलिस टीम को मिली सफलता।

Ravi Sahu

Leave a Comment