Sudarshan Today
सारनी

नशा मुक्ति अभियान पर शराब ठेकेदार लगा रहे पलीता शराब ठेकेदारों को आबकारी का आशीर्वाद, गरीब आदिवासियों पर कर रहे कार्रवाई

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी

जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा इन दिनों नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर दबिश दी जा रही है। अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन के नाम पर आदिवासी ग्रामीणों के साथ अभद्रता की शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा पुलिस से की गई। बावजूद इसके आबकारी विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के नाम पर सतत कार्रवाई कर अपराध दर्ज किए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। वहीं शराब ठेकेदार के कर्मी बेख़ौफ़ देसी, विदेशी शराब बोलेरो जीप में भरकर गांव-गांव सप्लाई करते पकड़े जा रहे हैं। लेकिन इसकी सूचना के बावजूद मौके पर आबकारी विभाग की तो बात दूर है। पुलिस टीम भी नहीं पहुँचती। इसीलिए अब आदिवासी ग्रामीण भी खुलकर कह रहे हैं कि जिला प्रशासन का यह कैसा नशा मुक्ति अभियान है। एक तरफ तो हम संरक्षित आदिवासी समाज को पीने के लिए शराब रखने का अधिकार होने के बावजूद हमसे शराब जब्त कर केस बनाए जा रहे हैं। वहीं शराब ठेकेदार को अवैध शराब बिक्री और परिवहन करने संरक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि जिला प्रशासन जानबूझकर आदिवासी समाज को उग्र होने पर मजबूर कर रहा है। जबकि बैतूल जिले के भोले-भाले आदिवासी धार्मिक, सामाजिक और बहुत ही शांत स्वभाव के है। आदिवासी ग्रामीणों ने डेहरी आमढाना में शनिवार को ठेकेदार की शराब परिवहन करने वाली बोलेरो जीप क्रमांक सीजी 12 डी 0899 को पकड़कर उसमें रखी करीब 25 पेटी देसी, विदेशी शराब जब्त कर सड़क पर रखकर विरोध दर्ज किया। लेकिन प्रदर्शन स्थल से 8 किलोमीटर दूर पुलिस थाना से कोई भी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा और ना ही कार्रवाई की। जबकि ग्रामीणों द्वारा करीब 2 घंटे तक यहां जमकर प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। इसीलिए यह कहा जा रहा है कि प्रशासन के संरक्षण में ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।इनका कहना हैअवैध शराब बिक्री पर सतत कार्रवाई की जा रही है। डेहरी आमढाना में ग्रामीणों ने शराब पकड़ी और उसका विरोध किया ऐसी सूचना नहीं मिली। यदि कहीं से भी अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। राजेश वट्टी आबकारी उप निरीक्षक डेहरी आमढाना के ग्रामीणों ने शराब पकड़ने की सूचना पुलिस विभाग को नहीं दी। शायद उन्होंने आबकारी विभाग को सूचित किया होगा। पुलिस को जब सूचना मिली और पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो वहां पुलिस को कुछ नहीं मिला।

आई आर खान थाना प्रभारी चोपना

Related posts

विद्युत विस्तारीकरण करने वाले ठेकेदारों को नपाध्यक्ष ने किया तलब, एक महीने में काम पूरा करने का दिया अल्टीमेटम

Ravi Sahu

नगर पालिका क्षेत्र सारणी में गौशाला निर्माण के लिए सेटेलाइट से हुआ संयुक्त स्थल निरीक्षण

Ravi Sahu

वन माफिया सक्रिय, खापा के जंगलों में सागौन पर बेखौफ चल रही कुल्हाड़ी खापा के कुछ लोग सागौन तस्करी में संलिप्त, वन विभाग को दबिश की जरूरत

Ravi Sahu

सड़क विहीन कोलिया गांव, तीन ढाने का आवागमन बाधित, 40 वर्ष से ग्रामीण कर रहे सड़क का इंतजार

Ravi Sahu

34 वर्षीय युवती का जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला शव  दुष्कर्म कर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ से बगडोना के लिए निकली थी युवती

Ravi Sahu

मछली का जाल बिछाते समय नाव पलटी अधेड़ की पानी में डूब कर मौत, 24 घंटे बाद मिला शव पानी में लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर से नाव की सहायता से किनारे तक पहुंचाया शव

Ravi Sahu

Leave a Comment