Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

*एसडीएम ने यमुना नदी किनारे बसे गांवों का किया निरीक्षण

 *कानपुर देहात सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान सानू*

 

कानपुर देहात सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के बीहड़ पटटी स्थित नदी की तलहटी पर बसे बेहमई, गौरीरतन बाॅगर, जैसलपुर, महदेवा, बैजामऊ बागर, भुपैय्यापुर, बछाटी व भोगनीपुर के मूसानगर पथार, क्योटरा, टयोगा, जरी बाढ़ प्रभावित गाँव है कुछ दिन पहले हरियाणा के हथिनी कुंड बांध से यमुना नदी में पानी छोडे जाने से यमुना नदी उफान पर है l शुक्रवार को यमुना नदी का पानी अत्यधिक बढने से ग्रामीण दहशत में आ गये l जैसलपुर गाँव निवासी भाजपा के जिला कार्यकारणी सदस्य नरेंद्र सिंह ने तहसील प्रशासन को यमुना नदी में पानी बढने की सूचना देकर बताया कि महदेवा गाँव के रास्ते में पानी भरने लगा है l सूचना पर एसडीएम डाॅ पूनम गौतम तहसीलदार सुभाष चंद्र ने राजस्व टीम के साथ नदी की तलहटी पर बसे जैसलपुर, महदेवा, बैजामऊ बाॅगर, भुपैय्यापुर, गौहानी बछाटी का निरीक्षण किया l इस दौरान अफसरों ने बाढ़ चौकिया सक्रिय कराई साथ ही एसडीएम ने गावों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील करते हुए बताया कि फिलहाल यमुना नदी खतरे के निशान से नीचे है l प्रशासनिक अफसर बढते पानी की लगातार निगरानी करा रहे हैं उन्होंने गाँव के नाविकों को सख्त हिदायत देकर कहा कि फिलहाल नावों के जरिए लोग नदी पार न करे l इधर भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के जरी गाँव की सीमा में यमुना नदी का पानी पहुचने से फसले जलमग्न हो गई है l गावों के मुख्य रास्ते पानी में डूब गये हैं ऐसे में ग्रामीणों में दहशत है ग्रामीणों ने गावों में राहत शिविर कैंप स्थापित करने की मांग की है l एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने बताया कि नदी की तलहटी पर बसे पाॅच गावों का निरीक्षण किया गया है l जैसलपुर व महदेवा की तलहटी में पानी पहुच गया है l यमुना नदी में पानी के बढ़ने और घटने की स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों से संपर्क भी बना हुआ है।

Related posts

डंडा बैंक और आईपीएल से परेशान है शिवपुरी की जनता

asmitakushwaha

भुमका के कवि का सम्मान

Ravi Sahu

रामनगर की डूंगरी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज द्वितीय दिवस संपन्न हुआ

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री दुबे ने दिव्यांगजनों को बताया मतदान का महत्व मतदान हेतु दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं की भी दी जानकारी

Ravi Sahu

भालू के हमले से युवक घायल ,बछिया को ढूढने जंगल गया था युवक ,भालू ने कर दिया हमला

Ravi Sahu

बसई पुलिस ने शराब माफियाओ के नाक में कसी नकेल दो कारों से क्रमशः 240 केन वियर व 96 बोतल बियर शराब की जप्त एवं दोनों कार कीं जप्त

Ravi Sahu

Leave a Comment