Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

डंडा बैंक और आईपीएल से परेशान है शिवपुरी की जनता

कहीं घर कर्ज में डूबे तो कहीं आने वाले वक्त में आत्महत्या करने को मजबूर होंगे

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट मो.6263604283

शिवपुरी/ देश में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. जिसके साथ ही शुरू हो गया सट्टेबाजी का बाजार. क्रिकेट मैच पर सट्टा लगानेवाले और सट्टा संचालक भी एक्टिव हो गए शिवपुरी फिजिकल थाना टीम ने
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल के द्वारा जिले मे अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे थाना फिजीकल एवं एडी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.04.2022 को मुखविर की सूचना पर से थाना फिजीकल क्षेत्रांतर्गत भूत पुलिया के पास आई.पी.एल का सट्टा चला रहे आरोपी शिवा धाकड़ पिता नरेश धाकड़ निवासी फिजीकल रोड़ को आई.पी.एल का सट्टा लेता हुआ मिला जिसपर कार्यवाही की गयी । आरोपी के कब्जे से एक मोवाईल कीमती 35000 रूपये एवं नगद 9500 रूपये जप्त हुए मोबाईल मे लगभग 21 लाख रूपये का आई.पी.एल सट्टे का ट्रांजेक्शन पाया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी फिजीकल उनि. कृपाल सिंह राठौड़, एडी टीम के समस्त सदस्य, व थाना फिजीकल के उनि. लोकनाथ भगत, प्रआर. अजीत तिवारी, आर. पुष्पेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही
कौन है शिवा धाकड़ जिससे शहर की मां है परेशान
शिवा धाकड़ शिवपुरी की फिजिकल थाना अंतर्गत क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है जोकि क्रिकेट जगत से जुड़ा हुआ है जो आईपीएल आते ही सक्रिय हो जाता है और स्कूल कॉलेज से जुड़े छात्रों को आईपीएल सट्टा जैसे कारोबार में जोड़ देता है तो वही उनको मैच खिलवा कर फसा देता है जिसके बाद उन युवाओं को भारी मात्रा में बड़े ब्याज से बाजार के डंडा बैंक कारोबारियों से पैसे उधार दिलबाता है तो वही मोटे ब्याज पर स्वयं बाजार मैं पैसा देता है और लिखा पढ़ी करवा कर युवाओं को शहर छोड़कर भागने पर मजबूर करता है जब भी बात युवाओं के परिजनों को पता चलती है तो वह बड़े लोगों का संरक्षण लेकर परिजनों पर हावी हो जाता है जिस के डर से परिजन हिम्मत नहीं कर पाते और अपना सब कुछ भेज कर उसका कर्ज झुकाते हैं

पूर्व में भी आईपीएल खेल के चलते मोटे ब्याज वसूले जाने पर युवाओं ने कि है आत्महत्या
शिवपुरी जिला थाना अंतर्गत ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जिधर कई सारे व्यक्तियों और युवाओं ने इस खेल के चलते बंद कमरे में फांसी लगाई है पूर्व में इसी खेल के चलते पुलिस लाइन स्थित एक युवक ने परेशान होकर आत्महत्या की थी।

जे सामान हुआ बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवा धाकड़ के कब्जे से एक मोबाइल ₹35000 एवं नगद 9500 रुपए जप्त हुए हैं साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 21 लाखों रुपए का आईपीएल सट्टे का ट्रांजैक्शन उसके मोबाइल फोन पर पाया गया है ।

क्या कहा जनता ने
जैसी यह खबर बाहर निकल कर आई कि आई पी एल के सबसे बड़े सौदागर को एसपी राजेश सिंह चंदेल के नेतृत्व में फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर और उनकी पुलिस ने पकड़ा वैसे ही जनता में खुशी की लहर है जनता का कहना है कि शिवा को पकड़कर उससे इस खेल से जुड़े और भी लोगों को पकड़ा जा सकता है ।

Related posts

शताब्दी वर्ष महोत्सव पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न 

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने की समीक्षा त्वरित निराकरण करने के दिये अधिकारियों को निर्देश

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की पुण्यतिथि

Ravi Sahu

उमरिया पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

Ravi Sahu

चौथे दिवस कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर झूम उठे भक्तगण राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल भी पहुंचे

Ravi Sahu

तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय का घेराव किसानों के साथ पक्षपात क्यों कांग्रेस नेत्री-मेघा परमार

Ravi Sahu

Leave a Comment