Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रामनगर की डूंगरी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज द्वितीय दिवस संपन्न हुआ

सुदर्शन टुडे विक्रम सिंह सोंधिया

 

रामनगर में श्रीमद्भागवत का आज द्वितीय दिवस मे गुरुवर श्री प्रेम नारायण जी गेहूंखेड़ी द्वारा जनता जनार्दन को समझाया गया कि भगवान से हमेशा यह प्रार्थना रखो कि हम आपके हैं आप हमारे हैं।विनर भाव से भगवान की सेवा करो एवं हमेशा मन में एक ही ध्यान रखो कि दुश्मन का भी भला हो सबका भला हो एवं गुरुदेव ने माता बहनों को एक संदेश दिया है कि अपना कीमती सामान पहनकर कथा में नहीं आना चाहिए क्योंकि अगर किसी माता बहनों का आभूषण कहीं गिर गया तो कथा का रंग फीका पड़ता है। गुरुदेव ने कथा में हर तरह से पब्लिक को समझाया हैं कि ईश्वर है और कुछ भी नहीं है एवं जनता से एक आग्रह किया है  की कथा का समय 12:00 से 3:00 बजे तक का है अगर आप एक घंटा भी लेट आते हो तो इसमें नुकसान आपका ही है। गुरुदेव ने कह की जब बच्चा रोता है तो जैसे मां गोदी में उठा कर अपना दूध पिलाती है बच्चे को पूर्ण तरीके से आराम मिलता है उसी तरह हम भी अगर भगवान को पुकारेंगे तो आपको फोन तरीके से हो निभा लेंगे इस भावना में से भक्ति करो

*रामनगर की डूंगरी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज द्वितीय दिवस संपन्न हुआ*

सुदर्शन टुडे विक्रम सिंह सोंधिया/ रामनगर में श्रीमद्भागवत का आज द्वितीय दिवस मे गुरुवर श्री प्रेम नारायण जी गेहूंखेड़ी द्वारा जनता जनार्दन को समझाया गया कि भगवान से हमेशा यह प्रार्थना रखो कि हम आपके हैं आप हमारे हैं।विनर भाव से भगवान की सेवा करो एवं हमेशा मन में एक ही ध्यान रखो कि दुश्मन का भी भला हो सबका भला हो एवं गुरुदेव ने माता बहनों को एक संदेश दिया है कि अपना कीमती सामान पहनकर कथा में नहीं आना चाहिए क्योंकि अगर किसी माता बहनों का आभूषण कहीं गिर गया तो कथा का रंग फीका पड़ता है। गुरुदेव ने कथा में हर तरह से पब्लिक को समझाया हैं कि ईश्वर है और कुछ भी नहीं है एवं जनता से एक आग्रह किया है की कथा का समय 12:00 से 3:00 बजे तक का है अगर आप एक घंटा भी लेट आते हो तो इसमें नुकसान आपका ही है। गुरुदेव ने कह की जब बच्चा रोता है तो जैसे मां गोदी में उठा कर अपना दूध पिलाती है बच्चे को पूर्ण तरीके से आराम मिलता है उसी तरह हम भी अगर भगवान को पुकारेंगे तो आपको फोन तरीके से हो निभा लेंगे इस भावना में से भक्ति करो

Related posts

पलसुद क्षेत्र का किया नाम गौरान्वित

Ravi Sahu

गड़ई टोला में जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान,जल्द निर्माण कराने का किया मांग जर्जर सड़क से लोगों को परेशानी

Ravi Sahu

Guna News : 3 जवान शहीद, CM ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, गृहमंत्री नरोत्तम ने बदमाशों के खिलाफ दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश

Ravi Sahu

राठौर समाज के भव्य प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दुनिया में खुशहाली के लिए संगम की रेत पर चल रहा पागल बाबा का अनोखा तप

asmitakushwaha

लाल परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस की तैयारी हुई पूर्ण आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे ध्‍वजारोहण

Ravi Sahu

अधिवक्ता गण बैठे धरने पर। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने हेतु दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment