मोहम्मद इब्राहिम स्टेट हेड झारखंड
मारवाड़ी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सीमा चौधरी ने गुरुवार को हिन्दी विभाग के नए विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार व विभाग के शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने डॉ सीमा का स्वागत किया । आपकों बता दें कि डॉ सीमा वर्ष 2018 बैच की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं । वहीं फरवरी 2022 में जेपीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में उनकी नियुक्ति मारवाड़ी महाविद्यालय में हुई थी | जबकि उनके विभाग अध्यक्ष बनने पर पुरे महाविद्यालय परिवार के साथ ही साथ विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह तथा महाविद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।