Sudarshan Today
पीथमपुर

संजय जलाशय खुदाई मामले में नगर पालिका सीएमओ ने बंजारी पंचायत सचिव को पत्र लिख मांगा जवाब

 

पीथमपुर// औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सबसे बड़े तालाब संजय जलाशय सुर्खियों में है पिछले कुछ दिनों से जहां अवैध रूप से तालाब की खुदाई कर पीली मिट्टी निकाली का रही है, अब ताजा मामला नगर पालिका से लगी ग्राम पंचायत बंजारी द्वारा संजय जलाशय के तालाब से पानी चोरी व अवैध तरीके से तालाब के किनारे बीना वैध अनुमति के कुआ खुदाई का कार्य किया जा रहा है, जिसके बाद नगर पालिका पीथमपुर मुख्य अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया और बंजारी पंचायत सचिव को पत्र लिख तालाब में अवैध खनन को लेकर जवाब मांगा है। जिसके लिए पंचायत को एक दिवस का समय दिया गया स्पष्टीकरण न देने पर एफआईआर करने की चेतावनी भी दी गई। जानकारी देते हुए सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया की संजय जलाशय से नगर पालिका पीथमपुर पीने का पानी लेती है वही साथ ही इसका जल एकेवीएन द्वारा उद्योगों में भी सप्लाई किया जाता हैं,पास के ग्राम पंचायत बंजारी जो इंदौर जिले अंतर्गत आता है, उसके सरपंच सचिव द्वारा बिना अनुमति तालाब में एक कुआ खोदा गया जिसको लेकर उनके कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधित सिंचाई विभाग एवं इंदौर और धार जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है, दोषी पाए जाने पर जिम्मेदारो के खिलाफ कानूनी कारवाही की जाएगी।

Related posts

योग एवं ध्यान के लिए आयोजित कार्यक्रम का प्रथम सत्र हुआ पूर्ण

Ravi Sahu

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में विश्व बैंक करा रही सौंदरीकारण

Ravi Sahu

नितेश (मोनू) राठौर भाजयुमो नगर मंडल महामंत्री नियुक्त

Ravi Sahu

डी आई जी ग्रामीण देर रात पहुंचे पीथमपुर दौरे पर थाना सेक्टर 1 का किया ओचक निरीक्षण चाक चौबंद व्यवस्था पाकर हुए प्रसन्न

Ravi Sahu

पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।

Ravi Sahu

विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment