Sudarshan Today
पीथमपुर

योग एवं ध्यान के लिए आयोजित कार्यक्रम का प्रथम सत्र हुआ पूर्ण

पीथमपुर/ योग एवं ध्यान के लिए आयोजित कार्यक्रम का आज प्रथम सत्र पूर्ण हुआ इस सत्र में योग एवं ध्यान से स्वस्थ रहने एवं मन को एकाग्र करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया

जिससे अपने जीवन में जो भी हमारे लक्ष्य तय किए है हम उनको पा सके आयोजन में धनुर्वेदी हिन्दू शाही अखाड़ा फाउंडेशन द्वारा संचालित शक्ति केंद्र की बहनों के साथ अखाड़े के अधिकार एवं गणमान्य नागरिक,संघ के अधिकारी भी उपस्थित थे प्रशिक्षण देने के लिए गुजरात के प्रशिक्षक आए थे उन्होंने सामूहिक रूप से सभी को योग एवं ध्यान करवाया आयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग समरसता प्रमुख श्री चंद्रशेखर जी भाई साहब अखाड़े के संरक्षक रमेश जी तिवारी ,गुरुदेव सिंह जी (देवी भईया ) एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अधिकारी बलराम जी कुशवाह उपस्थित थे जिन्होंने बहनों को योग एवं ध्यान के लाभ और इसके उपयोग से पढ़ाई में स्मरण शक्ति बड़ाने के उपाय आदि बताए और परिवार अपनी बहनों पर गर्व करें ऐसा श्रेष्ठ व्यक्तित्व बने इसके लिए प्रेरित किया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग ,शासन के विभाग जन अभियान परिषद के साथ मिलकर सयुक्त रूप से हमारा संगठन बहनों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है ध्यान के पश्चात शक्ति केंद्र का एकात्म दिवस भी मनाया गया जिसमे एकता का भाव जागृत करने के लिए सभी बहनों द्वारा अपने घरों से भोजन लाकर सभी ने मिलजुल कर ग्रहण किया ,भजन कीर्तन किए गए।

Related posts

दक्षिता ने जीता स्वर्ण इंदौर में हुई प्रतियोगिता में जीता पदक

Ravi Sahu

पीथमपुर की बेटी अंजली एशियन गेम्स में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

Ravi Sahu

दिल्ली पब्लिक स्कूल धन्नड़ द्वारा कक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्रों की किया सम्मानित

Ravi Sahu

तीन दिवसीय अधिवेशन वाराणसी काशी में अधिवेशन में श्री योगी और श्री केसरकर की उपस्थित होंगे   

Ravi Sahu

देवरे बने उप निरीक्षक 

Ravi Sahu

स्वसहायता समूह के जरिए आधी आबादी से संपर्क करेगी भाजपा सीएम यादव ने कहा- सरकार ने अधिकांश लक्ष्य किए पूरे

Ravi Sahu

Leave a Comment