Sudarshan Today
पीथमपुर

तीन दिवसीय अधिवेशन वाराणसी काशी में अधिवेशन में श्री योगी और श्री केसरकर की उपस्थित होंगे   

वाराणसी// बृहन्महाराष्ट्र मंडल नई दिल्ली का तीन दिवसीय अधिवेशन श्वगेरी मठ गोपाल विहार वाराणसी में शुक्रवार से रविवार तक आयोजित होगा। अधिवेशन में 3 फरवरी 24 को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी, और महाराष्ट्र सरकार के स्कूली शिक्षा, संस्कृति एवम मराठी भाषा मंत्री दिपक केसरकर उपस्थित होंगे। बी एम एम के अध्यक्ष मिलिंद महाजन, प्रधान करवाह दिलिप कुंभोजकर ने बताया कि तीन दिवसीय अधिवेशन में महाराष्ट्र के बाहर रहने वाले मराठी भाषीय लोगो की विभिन्न स्थानों की संस्थाओ की केंद्रीय संस्था मराठी भाषा और महाराष्ट्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। यह उद्देश है। और देशभर में सभी राज्यों में समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उधघाटन समारोह, सत्कार समरोह, मराठी भाषा परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। वही महाराष्ट्र से बहार रहने वाले सभी मराठी भाषा बोलने वाले मराठियो की समाजिक संस्था के अध्यक्ष सचिव और बी एम एम के अभी कार्यकारिणी एवम सदस्य बडी संख्या में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर उधघाटन समारोह में यू पी के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी और महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्य मंत्री देवेंद्र फड़निविस,महाराष्ट्र सरकार के स्कूली शिक्षा, संस्कृति एवम मराठी भाषा मंत्री दिपक केसरकर के साथ भाषीय बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर संस्कृति सचिव चंद्रशेखर आपटे, मुख पत्र संपादक अश्विन खरे, कार्यकारिणी सदस्य मिलिंद करंदीकर, प्रदेश प्रभारी राजस्थान मकरंद क्षीरसागर, सह कोषाध्यक्ष अशोक कापुरे, प्रदेश विभागीय गुजरात संजय निकते, उत्तर प्रदेश विभागीय शडान्न पाठक आदि उपस्थित रहे।।

Related posts

शहर के युवा पत्रकार फिल्म जर्नलिस्ट नितेश (मोनू) राठौर का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया

Ravi Sahu

आचार संहिता लागू होने के साथ ही नपा ने उतारे बैनर पोस्टर 

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

तालाब में तैरता मिला युवक का शव पुलिस ने जांच की शुरू

Ravi Sahu

हरितालिका तीज पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

Ravi Sahu

इजराइल इस्लाम पटेल ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच मनाया विधायक आकाश विजयवर्गीय का जन्मदिन

Ravi Sahu

Leave a Comment