Sudarshan Today
Other

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में विनोद नेमा को मिली अहम जिम्मेदारी

महाकौशल प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह नियुक्त

करेली- बीते दिनो मध्य प्रदेश के महाकौशल प्रांत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में नई नियुक्तियां हुई है। जबलपुर में सम्पन्न हुई बैठक में प्रांत संघचालक का निर्वाचन किया गया, जिसमें जबलपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप दुबे को सर्वसम्मति से प्रांत संघ चालक बनाये गये। इस अवसर पर प्रांत संघचालक ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। सतना के उत्तम बनर्जी प्रांत कार्यवाह, करेली के स्वयंसेवक विनोद नेमा एवं सिवनी के अनिल चंद्रवंशी सह प्रांत कार्यवाह नियुक्त हुए। शनैः शनैः बढ़ता कद करेली से सह प्रांत कार्यवाह जैसे बडे दायित्व पर पहुंचना बडी उपलब्धि है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के नव नियुक्त सह प्रांत कार्यवाह विनोद नेमा स्कूली जीवन से संघ में जुड़े एवं शाखा के मुख्य शिक्षक के दायित्व से शुरू हुई संघ की यात्रा में करेली तहसील कार्यवाह, नरसिंहपुर जिला ब्यस्था प्रमुख, नरसिंहपुर सह जिला कार्यवाह, नरसिंहपुर जिला कार्यवाह, सह विभाग कार्यवाह जबलपुर, विभाग कार्यवाह छिंदवाड़ा, सह प्रांत संपर्क प्रमुख महाकौशल से लेकर आज प्रांत सह कार्यवाह बने है श्रीनेमा में कुछ तो खास होगा जिससे शनैः शनैः आपका कद व पद लगातार बढ़ता जा रहा है।साफ व स्वच्छ छवि समाज में हमेशा सेवा कार्य में रूचि रखने वाले स्वभाव से विनम्र श्रीनेमा की समाज में साफ स्वच्छ छवि है। आज के चकाचौंध व सोशल मीडिया के दौर में भी आप प्रचार प्रसार से कोसो दूर रहते है जबकि हाल की के वर्षो में आपके निवास पर अनेक विशिष्ट हस्तियों का आगमन हो चुका है और यह क्रम निरंतर जारी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह बनने पर विनोद नेमा को उनके शुभचिंतकों ने बधाई शुभकामनाएं दी है।

Related posts

बदनावर कृषि उपज मंडी की आवक एवं भाव

sapnarajput

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जवेरा मे एसडीएम बृजेश सिंह की उपस्थिति हुई बैठक

Ravi Sahu

विशेष चेकिंग अभियान में 69 वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए गए, 43 हजार शमन शुल्क वसूला

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची मंडल अमरपुर के घेवरी जलेगाव भानपुर मुख्यअतिथि राष्ट्रीय मंत्री विधायक ओमप्रकाश धुर्वे 

Ravi Sahu

दगना कुप्रथा रोकने हेतु चलेगा 7 से 9 फरवरी तक विशेष अभियान, कलेक्टर 

Ravi Sahu

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत डस्टबिन वितरण

Ravi Sahu

Leave a Comment