Sudarshan Today
पीथमपुरमध्य प्रदेश

डी आई जी ग्रामीण देर रात पहुंचे पीथमपुर दौरे पर थाना सेक्टर 1 का किया ओचक निरीक्षण चाक चौबंद व्यवस्था पाकर हुए प्रसन्न

 

 

पीथमपुर / औद्योगिक नगरी पीथमपुर में ग्रामीण अंचल के डी आई जी ने कल देर रात अचानक पीथमपुर का दौरा किया। वही इसी दौरान वह सेक्टर एक थाने का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। नए साल को लेकर सुरक्षा तैयारी और पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डी आई जी राजेश हिंगणकर अचानक रात को निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान पीथमपुर सेक्टर एक पर उन्हें कहीं कोई गड़बड़ नहीं मिली और सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई। इंदौर ग्रामीण झोन के डी आई जी राजेश हिंगणकर कल आधी रात के बाद इलाके में गश्त को लिए निकले थे। वह सीधे पीथमपुर के सेक्टर एक थाने पहुंचे। इस दौरान थाने पर उपस्थित स्टाफ, रात्रि गश्त अधिकारी से चर्चा की। वहीं थानों की गश्त प्रणाली,मोटर साइकिल पार्टी, बीट पार्टी और पॉइंट ड्यूटी के बारे में भी जानकारी ली। डी आई जी ने ड्यूटी रजिस्टर का निरीक्षण किया साथ ही जो पुलिसकर्मी रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे उनकी लोकेशन भी पूछी। डी आई जी ने थानों के सीसीटीएनएस रूम, मालखाना रिकॉर्ड रूम, बंदीगृह का भी अवलोकन किया। थाने में बंद बंदियो के बारे में भी पूछताछ की। वही थाने की व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह भदौरिया (एच सी एम) को पांच सौ रुपए का नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। वही थाने की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी की भी प्रशंसा की। गौरतलब है कि आने वाले समय में नव वर्ष के दौरान होने वाले जश्न को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां अधिकारियों ने शुरू कर दी है। उसी कड़ी में डी आई जी राजेश हिंगणकर ने जमीनी हकीकत जानने के लिए शहर और थानों का दौरा किया था।

Related posts

*संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया से संबंधित एकदिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन*

Ravi Sahu

संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह एवं आईजी श्री अनुराग ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

रोजगार मूलक पाठ्यक्रम के तहत शासकिय महाविद्यालय में शुरू हुआ ब्यूटीशियन का कोर्स

Ravi Sahu

बाईक सहित गड्ढे में जा गिरा युवक एक दिन पूर्व ही किया था आगाह, फिर भी नहीं ली सुध 

Ravi Sahu

इंद्र की सभा में जो माल्यवान को देना पड़ा श्राप- पंडित नवनीत महाराज सरकार के दरबार में मनाई गई जया एकादषी हुए विभिन्न आयोजन

sapnarajput

11000 रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण कर लघु रूद्र अभिषेक किया जाएगा

Ravi Sahu

Leave a Comment