Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

11000 रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण कर लघु रूद्र अभिषेक किया जाएगा

 

जुलवानिया– 11000 रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण कर लघु रूद्र अभिषेक किया जाएगा, पार्थिव शिवलिंग मातृशक्ति निर्माण कर पूजन और अभिषेक 31 जुलाई को करेंगे… श्रावण माह में शिव की भक्ति में हर कोई लीन हो जाता है श्री राम मातृ शक्ति समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन का कार्यक्रम रखा गया है एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं 11000 रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग पूजन अभिषेक 31 जुलाई रविवार को होने वाले इस आयोजन में 11000 रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसका आचार्य अजय शर्मा द्वारा लघु रूद्र अभिषेक कर संत महात्माओं के हाथों रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा आयोजन समिति के मातृशक्ति समिति के सदस्यों ने बताया कि 31 जुलाई को गायत्री मंदिर सभागृह में 11000 रुद्राक्ष से बने शिवलिंग का अभिषेक यजमान सहित उपस्थित मातृशक्ति द्वारा किया जाएगा साथ ही मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पंचामृत से अभिषेक पूजन भी होगा जिसको लेकर शुक्रवार को मातृ शक्ति समिति की महिलाओं ने रुद्राक्ष शिवलिंग का निर्माण कार्य शुरू किया है

*1 अगस्त सोमवार को निकलेगी कावड़ यात्रा*
श्री राम मातृशक्ति समिति द्वारा महिलाओं की कावड़ यात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर महिलाओं द्वारा तैयारी भी की जा रही है कावड़ यात्रा की संयोजिका श्रीमती माया देवी यादव ने बताया कि श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से महिलाओं की कावड़ यात्रा निकाली जाएगी जो कि 8 किलोमीटर दूर स्थित रोसेस्वर धाम सालखेड़ा पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा यात्रा का दुसरा वर्ष है

Related posts

स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर के आवास पर ईओडब्ल्यू का छापा

asmitakushwaha

sapnarajput

जन जागृति सेवा समिति ईसागढ़ द्वारा किया गया नवदुर्गा झांकियों का सम्मान

Ravi Sahu

बदनावर कृषि उपज मंडी की आवक एवं भाव

asmitakushwaha

अहिरवार समाज संघ तहसील शाखा सारंगपुर की बैठक* सफल हुई

Ravi Sahu

ग्राम केवलारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment