Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 16 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी,

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, धार
मध्यप्रदेश शासन राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम स्थान धार

3 दिवस में देना होगा जवाब धार, 26 अप्रैल 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मेन पॉवर मेनेजमेंट) जिला पंचायत सविता झानिया ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में पीओ एवं पी-1 का कर्मचारियों को निर्वाचन प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया था। जिसका प्रषिक्षण गत दिवस विधानसभा मुख्यालयों पर आयोजित किया गया। निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण प्रषिक्षण में जिले के 16 कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है। इनमें शासकीय कन्या हाईस्कूल टाण्डा के सहायक शिक्षक थावरिया बामनिया, एकीकृत बाल विकास परियोजना बाग के सहायक ग्रेड-2 कमल कुमार शिन्दे, शासकीय कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय लोहारी के माध्यमिक शिक्षक भीमसिंह सोलंकी, शासकीय हाईस्कूल निम्बोल निसरपुर के अध्यापक दिनेश मोरे, शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय घटबोर के माध्यमिक शिक्षक दिलीपसिंह मण्डलोई, नर्मदा विकास संबंध मनावर के उपयंत्री गोविंदसिंह चौहान, शासकीय बालक उचत्तर माध्यमिक विद्यालय सुन्द्रैल की व्याख्याता ममता चौरसिया, शासकीय कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय धामनोद की व्याख्याता स्वाति आचार्य, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उप संचालक उद्याान धार देवेन्द्र वर्मा, बदनावर के काछीबडोदा की शिक्षक उर्मिला जमरा, जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान की पीईटी रजनी मीणा, सीएम राईज नागदा की शिक्षक संगीता बघेल, शासकीय कन्या हाईस्कूल सागौर के माध्यमिक शिक्षक अनुभा जैन, शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय देदला के माध्यमिक शिक्षक्ष प्रवीण शर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा धार के मानचित्रकार जीडी कौशल तथा बालक उचत्तर माध्यमिक विद्यालय पीथमपुर के प्रधानपाठक अवधराज यादव शामिल है। उक्त कर्मचारियों को आयोजित प्रशिक्षण में अपनी अनुपस्थिति के संबंध में अपना प्रतिउत्तर कार्यालय प्रमुख के माध्यम से 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

लोकसभा निर्वाचन-2024

वाहन चौकिंग के दौरान किसी व्यक्ति के पास 50 हजार रूपये से अधिक की नगदी अथवा 10 हजार रूपये मूल्य से अधिक की उपहार वस्तुएं पाये जाने पर जब्त होगी

धार, 26 अप्रैल 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण रखने व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विधानसभावार स्थैतिक निगरानी दलो (SST) का गठन किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण टीम मानसिंह डामोर ने बताया कि इन दलो द्वारा सडक मार्गाे से गुजरने वाले समस्त वाहनो की चौकिंग की जावेगी। वाहन चौकिंग के दौरान अभ्यर्थी, अभिकर्ता, अन्य किसी व्यक्ति के पास राशि 50 हजार रूपये से अधिक की नगदी अथवा 10 हजार रूपये मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं जिनका इस्तेमाल मतदाताओ को प्रलोभन दिये जाने हेतु संभावित है तथा वाहनों में कोई ड्रग्स, शराब, हथियार, गोला बारूद एवं वाहन में अवैध पोस्टर, बैनर, पेम्पलेट्स अथवा अन्य सामग्री (जिन पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम अंकित नहीं है) को जब्त किया जावेगा। जांच किये जाने की संपूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जावेगी।
उन्होंने बताया कि किसी वाहन में 10 लाख रूपये से अधिक की नगदी प्राप्त होने पर आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर आयकर अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जावेगी। जब्त बहुमूल्य सामग्री, राशि की पावती स्थैतिक निगरानी दल द्वारा प्रदान की जावेगी। जब्त बहुमूल्य सामग्री, राशि निकट के थाने अथवा कोषागार में जमा की जावेगी। जब्त बहुमूल्य सामग्री, नगदी को रिलीज किये जाने हेतु जिला स्तरीय District Grievance Committee गठित है जिसके समक्ष जप्ती के विरूध्द अपील की जाने पर समिति दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत नकदी, सामग्री को रिलीज करने की कार्यवाही करेगी। जब्त की गई बहुमूल्य वस्तुओं से संबंधित मामलो का निराकरण मतदान की तारीख के पश्चात 7 दिवस के अंदर किया जावेगा, बशर्ते की कोई प्राथमिकी शिकायत दर्ज न की गई हो।

प्रतिभागियों ने मतदान को प्रेरित करने का संदेश देने वाले सुंदर चित्र पोस्टर पर उकेरे,चित्रकला के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
धार, 26 अप्रैल 2024/ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप अंतर्गत जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता पर आधारित इस पोस्टर प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में जिले के युवक-युवतियों ने सहभागिता की और निष्पक्ष, निर्भीक मतदान को प्रेरित करने का संदेश देने वाले सुंदर चित्र पोस्टर पर उकेरे। कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी पोस्टर्स को प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया गया। सीईओ जिला पंचायत सविता झानिया, सीजेएम संदीप सिंह, सहायक कलेक्टर विशाल धाकड़, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बीके शुक्ला सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किए जाने के संदेश दिए गए। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संजय लाहोरी को प्रथम, प्रथम मारू को द्वितीय तथा आरती शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में शील्ड, प्रमाण पत्र एवं नगद धनराशि अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक ललित कला महाविद्यालय के प्रेम सिकरवार, अनूप श्रीवास्तव एवं प्रवीण शर्मा रहे।

पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित

धार, 26 अप्रैल 2024/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण म0प्र0 द्वारा एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित किये जा रहे है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 110 हजार रूपये, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 8 हजार रूपये एवं कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को 6 हजार रूपये खेलवृत्ति राषि प्रदान करने का प्रावधान है। खेलवृत्ति हेतु आवेदन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर बस स्टैण्ड धार से प्राप्त कर सकते है। 31 मई के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिषा-निर्देष व नियमावली विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर बस स्टैण्ड धार में संपर्क कर सकते है।

Related posts

अक्षत वर्मा व गर्वित शर्मा ने तेराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर का नाम गोरांवित किया

Ravi Sahu

पकरिया नेशनल हाईवे मार्ग पर कार एवं बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी।

Ravi Sahu

आधार सेवा के नाम पर आमजन हो रहें ठगी का शिकार

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश खरगोन जिले की जनपद पंचायत झिरनिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर लावारिस

asmitakushwaha

सीहोर पुलिस – किराना व्यापारियों से ठगी करने वाला अंर्तराज्यीय ठग कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ठग रेल्‍वे का सप्‍लायर बनकर ठगी की घटना को देता था अंजाम ।

Ravi Sahu

मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमणकारियों का कब्जा सीएमओ बोले जल्द होगी कार्रवाई

asmitakushwaha

Leave a Comment