Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने किया जमोनिया मत्स्य बीज केन्द्र का निरीक्षण

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

 

सीहोर। मतस्य उत्पादन बढाने को लेकर शहर के नजदीकी जमोनिया जलाशय मत्स्य केन्द्र पर बीज तैयार किए जा रहे हैं। इससे मत्स्य उत्पादकों को अन्य जिलों से मतस्य बीज खरीदने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मंगलवार को इस बीज केन्द्र का जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मत्स्य बीज तैयार करने की विधि की भी जानकारी प्राप्त की। श्री सिंह ने मत्स्य विभाग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा और तय समय में लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाए। उत्तम गुणवत्ता के बीज तैयार करने पर विभाग की सराहना की। सीहोर जनपद पंचायत सीईओ एसजी वर्मा, सहायक संचालक मत्स्य भारत सिंह मीणा भी मौजूद रहे। श्री मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को इस बार चार करोड 50 लाख मतस्य बीज तैयार करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसमें से अभी तक तीन करोड़ बीज तैयार किया गया है। 16 जून से लेकर 15 अगस्त तक जमोनिया मत्स्य बीज केन्द्र पर तीन करोड़ बीज  तैयार कर लिये गए हैं। लगातार बीज उत्पादन का का कार्य किया जा रहा है, 15 अगस्त तक लक्ष्य प्राप्ति कर ली जाएगी। कतला , रोहू, मृगल, कामनकार्प, मछली के बीज यहां पर उपलब्ध हैं कोई भी मत्स्य किसान यहां से बीज खरीद सकता है।

Related posts

झिरनिया ब्लॉक में पैसा एक्ट गठन को लेकर जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन जयस संगठन द्वारा

Ravi Sahu

*11अक्टूबर को होगा सोनी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन*

Ravi Sahu

रोजगार सहायक रहेंगे पांच दिवसीय अवकाश पर

Ravi Sahu

पीडब्ल्यूडी विभाग की शाहपुर से किसलपुरी पहुंच मार्ग बदहाल अवस्था में

asmitakushwaha

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु जैन की अनोखी पहल

asmitakushwaha

आयुध कप 2022 रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट अंतिम पड़ाव पर, आज होगा फाइनल मुकाबला

Ravi Sahu

Leave a Comment