Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

झिरनिया ब्लॉक में पैसा एक्ट गठन को लेकर जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन जयस संगठन द्वारा

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक में जय आदिवासी युवा शक्ति एवं भील सेना संगठन द्वारा जनपद पंचायत झिरन्या के सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया।

15 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा पैसा एक्ट लागू किया गया, जिसमें जनपद पंचायत झिरनिया के समस्त ग्राम पंचायतों में पैसा एकता समिति का गठन एवं अध्यक्ष का निर्वाचन ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों के द्वारा बिना ग्राम में सूचना किए एवं बिना सभा का आयोजन किए समिति का गठन एवं अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया । जिसकी विरोध करते हुए जय आदिवासी संगठन एवं भील सेना संगठन द्वारा जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ को ज्ञापन दिया गया। सभी सभी ग्रामों में समितियों की जांच की जाए और नए समितियों का गठन किया जाए अगर इस समस्या का निराकरण 8 दिन में नहीं होता है तो समस्त आदिवासी संगठन दवारा जनपद पंचायत और जिला पंचायत का घेराव किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। भील सेना संगठन जिला अध्यक्ष योगेश करझरे, जयस ब्लॉक अध्यक्ष बालन निगवाल, आदिवासी एकता परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष मगन जाधव, आदिवासी एकता परिषद उपाध्यक्ष रमेश पटेल, जयस संरक्षक जगदीश किराड़े, आदिवासी एकता परिषद ब्लॉक मीडिया प्रभारी भूरसिंह बडोले, भारत भस्कारे, आदिवासी एकता परिषद कार्यकारी अध्यक्ष साईसिंह सिसोदिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि छतरसिंह सोलंकी, पूर्वसरपंच कपरसिंह, इंदरसिंह चौहान, आश्विन किराड़े आदि उपस्थित रहे।सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन
*झिरनिया ब्लॉक में पैसा एक्ट गठन को लेकर जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन जयस संगठन द्वारा*
खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक में जय आदिवासी युवा शक्ति एवं भील सेना संगठन द्वारा जनपद पंचायत झिरन्या के सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया।
15 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा पैसा एक्ट लागू किया गया, जिसमें जनपद पंचायत झिरनिया के समस्त ग्राम पंचायतों में पैसा एकता समिति का गठन एवं अध्यक्ष का निर्वाचन ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों के द्वारा बिना ग्राम में सूचना किए एवं बिना सभा का आयोजन किए समिति का गठन एवं अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया । जिसकी विरोध करते हुए जय आदिवासी संगठन एवं भील सेना संगठन द्वारा जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ को ज्ञापन दिया गया। सभी सभी ग्रामों में समितियों की जांच की जाए और नए समितियों का गठन किया जाए अगर इस समस्या का निराकरण 8 दिन में नहीं होता है तो समस्त आदिवासी संगठन दवारा जनपद पंचायत और जिला पंचायत का घेराव किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। भील सेना संगठन जिला अध्यक्ष योगेश करझरे, जयस ब्लॉक अध्यक्ष बालन निगवाल, आदिवासी एकता परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष मगन जाधव, आदिवासी एकता परिषद उपाध्यक्ष रमेश पटेल, जयस संरक्षक जगदीश किराड़े, आदिवासी एकता परिषद ब्लॉक मीडिया प्रभारी भूरसिंह बडोले, भारत भस्कारे, आदिवासी एकता परिषद कार्यकारी अध्यक्ष साईसिंह सिसोदिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि छतरसिंह सोलंकी, पूर्वसरपंच कपरसिंह, इंदरसिंह चौहान, आश्विन किराड़े आदि उपस्थित रहे।

Related posts

कलेक्‍टर तरूण राठी ने जिला चिकित्‍सालय का किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

16 जून से 15 अगस्त तक नदियों व जलाशयों में मत्स्याखेट प्रतिबंधित

Ravi Sahu

कलेक्टर विकास मिश्रा ने की प्रेसवार्ता

Ravi Sahu

नवांकुर संस्थाओं ने भरा चिमलोडी नदी से जल

Ravi Sahu

बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं में पोषण के स्तर में जल्द ही होगा सुधार 

Ravi Sahu

ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे तीन दिवस में कराएं कलेक्टर

asmitakushwaha

Leave a Comment