Sudarshan Today
Other

किस्को में ससमय प्रखण्ड औऱ अंचल के अधिकारी व कर्मी का नहीं पहुँचना, चुनाव बना बहाना

शकील अहमद। लोहरदगा

लोहरदगा: किस्को प्रखण्ड मुख्यालय व अंचल कार्यालय में अधिकांस अधिकारी व कर्मी ससमय कार्यालय नहीं पहुंचते हैं। यहाँ रोजाना 11-12 बजे से साहब औऱ कर्मियों का प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचना शुरू होता है। केवल कंप्यूटर ऑपरेटर और अनुसेवक ही ससमय कार्यालय पहुंचते हैं। दूर-दराज से क्षेत्र की जनता अपने कार्यो को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचते हैं। जहाँ उनको अपने कार्य कराना मील का पत्थर साबित होता है। लोग अपने खेती बाड़ी सहित अन्य कार्यो को छोड़कर मुख्यालय पहुँचते हैं। जहाँ काम नही होने से लोग परेशान रहते हैं। कुछ अधिकारी व कर्मी तो बगैर छुट्टी के ही कभी कभार गायब रहते हैं। प्रखण्ड मुख्यालय में अधिकांश दिनों में विभिन्न विभागों के कार्यालय में ताला लटका रहता है। यहाँ तक कि मंगल दिवस के दिन भी अधिकारी व कर्मी गायब रहते हैं। जबकि बाजार होने के कारण लोग बड़ी संख्या में इसी दिन मुख्यालय पहुंचते हैं औऱ मंगलवार को भी किस्को के बड़े अधिकारी बीडीओ अरुण उराँव सवा ग्यारह बजे तक प्रखण्ड कार्यालय पहुँचे नहीं पहुंचे थे। यही कारण है कि छोटे अधिकारी व कर्मी भी मनमर्जी कार्यालय पहुंचते हैं। जबकि ग्रामीण 10 बजे से ही प्रखण्ड का चक्कर काटते रहते हैं औऱ 12 बजे तक तो प्रखण्ड के कई विभाग का कार्यालय नहीं ही नहीं खुलता है। वर्तमान समय मे देखा जाए तो सभी अधिकारी व कर्मी लिए आगामी लोकसभा चुनाव कार्यालय समय पर नहीं पहुंचने का बहाना बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब ब्लॉक में बीडीओ साहब ही समय पर नही पहुंचते, तो अन्य क्या पहुंचेंगे। यहीं कारण है कि छोटे अधिकारी व कर्मी मनमर्जी करते हैं। । वही बीडीओ एक तो देर से पहुंचते औऱ लोगों को मिलने के लिए पहले टोकन कटाना पड़ता है। जिसमें ग्रामीणों को टोकन कटाकर उनके आदेश हेतु घंटो बाहर खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता है। जिसमें अक्सर बीडीओ लोगों से नहीं मिलते हैं। जिससे लोग निराश होकर वापस लौट जाते हैं। आम ग्रामीण भी टोकन सिस्टम देखर डीसी से भी बड़े अधिकारी है क्या सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। जब जनता की सेवा में आए अधिकारी से मिलने के लिए घंटो लाइन लगना पड़े तो लोग अपना कार्य कैसे कराएंगे। बीडीओ के इस रवैये से से जनता एवं अधिकारी के बीच काफी दूरी बनी हुई है। मंगलवार को अंचल में ऑपरेटर, अनुसेवक, राजस्व उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुजूर, समीर मिंज, अमीन नौशाद, रौशन 11 बजे तक पहुंच चुके थे। जबकि राजस्व उपनिरीक्षक बबली सिंह, सीआई प्रदीप कुजूर सहित अन्य ससमय कार्यालय नहीं पहुंचे थे। वहीं ब्लॉक में 11 बजे बड़ा बाबू जगरनाथ व नाजीर कुलदीप केरकेट्टा पहुंचे। औऱ अन्य नदारद रहे। वहीं ऑपरेटर औऱ अनुसेवक ससमय कार्यालय पहुंचे थे।

Related posts

अविनाश छावड़ा बने छिन्दवाड़ा ज़िला प्रभारी

Ravi Sahu

आईयूएमएल लोहरदगा जिला कमिटी ने मुख्य सिविल सर्जन को सौंपा मांग पत्र

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा

Ravi Sahu

बगैर नर्सिंग होम एवं क्लीनिक का पंजीयन किए धड्डले से चल रहे फर्जी डॉक्टरों की डिस्पेंसरी

Ravi Sahu

चहल टैली सर्विसेज में जमकर हुआ होली सेलिब्रेशन, खूब उड़ा गुलाल

Ravi Sahu

चंडी चोपरा में देवी जागरण का हुआ आयोजन  आनंदित हुए श्रद्धालु भक्त

Ravi Sahu

Leave a Comment