Sudarshan Today
बैतूल

कमलनाथ ने दी समझाइश कंप्लेंट बाजी ना करें संगठन के लिए काम करे

बैतूल सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले

बैतूल के कांग्रेस नेता अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए एक दूसरे को कमजोर करने में कोई कसर न हीं छोड़ रहे हैं अपनी दावेदारी के लिए नए-नए पेत्ररे अजमा रहे है सूत्र बताते हैं कि कुछ नेता भोपाल जाकर पेपर की कटिंग बता कर अपनी छवि अच्छी बनाने में लगे परंतु कमलनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि जिसको भी पद दिया जाएगा उसके लिए आपको काम करना है ना कि यहां आकर कंप्लेंट बाजी कर संगठन के लोगों को बदनाम न करें कंप्लेंट बाजी ना करते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करें कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने को लेकर काग्रेस में घमासान चल रहा है। गुटबाजी इतनी अधिक है कि एक दूसरे को पटखनी देने लगे है। आज 3 से 4 समाचार पत्रों में एक खबर छपी है। जिला पंचायत और नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की पराजय के क्या है मायने..कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागद्रे खिलाफ उठ रहे सवाल..ये खबर 3 से 4 अखबारों में एक जैसे छपी है। इससे यह साबित हो गया कि हेमंत वागद्रे के खिलाफ खबर छपवाकर उन्हें डेमेज करने की कोशिश की गई। ताकि अध्यक्ष की दावेदारी से उनका नाम हट जाए। यह किसी साजिस है लोग अलग अलग तर्क दे रहे है। समाचार पत्रों में एक जैसी छपी खबर को लेकर लोगों में खूब चर्चा बनी हुई है। चर्चा करने वाले लोगो का कहना है कि चलो एक समाचार पत्र में खबर लगती होती तो मानते की कमजोरियों को उजागर किया है। लेकिन एक ही खबर एक साथ कई अखबारों में छपना लोगो के गले नही उतर रही है। चर्चा तो यह भी है कि जिस व्यक्ति ने यह खबर प्रकाशित करने के लिए दी है उसने यह तक कहा कि खबर की कटिंग भी भेज देना। इस खबर के बाद श्री वागद्रे कमजोर होने के बजाए और मजबूत हुए है।

Related posts

देश भर में 1 करोड़ पौधारोपण कर रही ABVP अभियान के पांचवा दिन भैसदेही इकाई ने लगाए 900 पौधे।

Ravi Sahu

बैतूल 67 जनपद क्षेत्र, 182 सरपंच पद सहित पंचों का भविष्य मत पेटियों में होगा बंद

Ravi Sahu

विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्त्व एवं पुस्तकालय के संसाधनों के बारे में बताया

asmitakushwaha

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी के सोने चांदी के जेवरात का खुलासा बहु निकली चोरी की मास्टर माइंड

asmitakushwaha

नगर परिषद भैंसदेही द्वारा किया स्वच्छता पाठशाला का आयोजन।* *भैंसदेही।*

rameshwarlakshne

*जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होंगी मिसेज इंडिया ग्लोबल हेमा बैजल 26 को आएंगे भैंसदेही

manishtathore

Leave a Comment