Sudarshan Today
बैतूल

बैतूल 67 जनपद क्षेत्र, 182 सरपंच पद सहित पंचों का भविष्य मत पेटियों में होगा बंद

बैतूल/मनीष राठौर

बैतूल भले ही त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन चुनाव दलीय आधार पर नही हो रहा है परंतु इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस अपनी साख बचाने में जी जान से जुटी है रूठो को मनाने के बाद भी दोनों दलों के दिग्गजों के माथे पर परेशानी की लकीरें साफ झलक रही है । 2022 के तहत प्रथम चरण में आज 25 जून को जिले की बैतूल, आमला एवं शाहपुर जनपद अंतर्गत मतदान हो रहे है । शनिवार को सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। तीन जनपद क्षेत्रों में चुना मैदान में उतरे 3066 प्रत्याशियों के लिए 310192 मतदाता करेंगे। बैतूल, आमला और शाहपुर जनपद क्षेत्र में कुल 598 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 98 संवेदनशील हैं।

बैतूल जनपद क्षेत्र में 76 सरपंच पद के लिए 335 अभ्यर्थी और 277 पंच पद के लिए 581 अभ्यर्थी मैदान में हैं। 25 जनपद सदस्य पद के लिए 87 अभ्यर्थी मैदान में हैं। तीन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 16 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनके लिए 257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 45 संवेदनशील हैं। इन केंद्रों पर 66399 पुरुष और 63262 महिला मतदाता हैं। एक अन्य मतदाता है। बैतूल जनपद के लिए 22 जीप, 69 बसों की व्यवस्था की गई है। जबकि मतदान कराने के लिए 1418 पीठासीन और मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

आमला जनपद में मतदान आमला जनपद क्षेत्र में 68 सरपंच पद के लिए 364 अभ्यर्थी और 330 पंच पद के लिए 724 अभ्यर्थी मैदान में हैं। 24 जनपद सदस्य पद के लिए 109 अभ्यर्थी मैदान में हैं। तीन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 18 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनके लिए 203 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 29 संवेदनशील हैं। इन केंद्रों पर 57963 पुरुष और 54927 महिला मतदाता हैं। दो अन्य मतदाता है। आमला जनपद क्षेत्र के लिए 16 जीप, 60 बसों की व्यवस्था की गई है। जबकि मतदान कराने के लिए 1130 पीठासीन और मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

शाहपुर जनपद में मतदान शाहपुर जनपद क्षेत्र में 38 सरपंच पद के लिए 160 अभ्यर्थी और 274 पंच पद के लिए 585 अभ्यर्थी मैदान में हैं। 18 जनपद सदस्य पद के लिए 80 अभ्यर्थी मैदान में हैं। दो जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सात अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनके लिए 138 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 24 संवेदनशील हैं। इन केंद्रों पर 30310 पुरुष और 37331 महिला मतदाता हैं। एक अन्य मतदाता है। शाहपुर जनपद क्षेत्र के लिए 15 जीप, 38 बसों की व्यवस्था की गई है। जबकि मतदान कराने के लिए 775 पीठासीन और मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत 23, जनपद पंचायत आमला अंतर्गत 17 एवं जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत 17 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Related posts

संगीता सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तराखंड, सुनील कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एवं मुकेश सिंह तोमर मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत

Ravi Sahu

प्रशासन के आखों में धूल झोकर जिम्मेदार मौन सट्टे का अवैध कारोबार जोरो पर

rameshwarlakshne

जिला चिकित्सालय में बडी लापरवाही स्लाइन की बॉटल हाथ में पकड़कर बमुश्किल वार्ड तक पहुंची वृद्धा

asmitakushwaha

जीप में भर कर कच्ची शराब की केन लेकर एसपी के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं,कहा पुलिस नही करती कार्यवाही

Ravi Sahu

ओवरलोड रेत के डम्फरो से एन एच 69 माचना पुल को खतरा

Ravi Sahu

शाहपुर : नगर में प्रथम बार हो रहे नगरी निकाय चुनाव को लेकर जहां पार्टी फूंक-फूंक पर कदम रख रही है

Ravi Sahu

Leave a Comment