Sudarshan Today
बैतूल

जीप में भर कर कच्ची शराब की केन लेकर एसपी के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं,कहा पुलिस नही करती कार्यवाही

 

 

शराब बंदी के लिए बनाई गई पुलिसिया ब्लू गैंग गांवों से हुई गायब

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

 

बैतूल ।।

बैतूल जिले के गांवों में में शराब बंदी के लिए पुलिस द्वारा बनाई गई ब्लू गैंग अखबारों की सुर्खियों के साथ गायब हो गई है नतीजा यह है कि गांवों में बिक रही शराब के खिलाफ बुजुर्ग महिलाओं ने मोर्चा लिया है इसकी एक बानगी आज उस वक्त देखने को मिली जब मूलताई थाना क्षेत्र के ग्राम काठी में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाली महिलाओं ने अवैध शराब जब्त कर शराब की केन लेकर एसपी कार्यालय पहुंची ।महिलाओं से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम काठी का दुर्गेश ओर अन्य महिलाएं दूसरे गांव से शराब लाकर काठी में बेचते है ।अवैध शराब को पकड़ने वाली समिति की महिलाओं को शराब बेचने ओर पीने वाले दोनों ही दोनों ही मिलकर धमकाते है ।यंहा तक कि शराब मुक्ति अभियान में लगी बुजुर्ग महिला को शराब बेचने वाले दुर्गेश ने जान से मारने की धमकी भी दी है ।शराब पीने के बाद ग्राम के दिलीप ,भीमसेन शराब मुक्ति अभियान की महिलाओं के घर जाकर गंदी गंदी गालियां देते है मंगलवार को काठी गांव की महिलाएं अपने अपने हाथ मे जब शराब के केन लेकर एसपी दफ्तर पहुंची तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए ।महिलाओं की ज़िद पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें ग्राम से पकड़ी गई शराब के साथ एसपी सिमाला प्रसाद से मिलवाया ।महिलाओं के साथ एसपी से मिलने आये ग्राम के ही किशोर बुआडे ने बताया कि बीते 6 माह से ग्राम की महिलाएं ग्राम में नशा मुक्ति अभियान चला रही है ।इस दौरान शराब बेचने वालों से कई बार दोचार होना पड़ा है ।शराब पकड़ने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही करती मजबूरन आज कलेक्टर साहब के सामने खड़ा होना पड़ रहा है । केन के अंदर शराब लेकर एसपी के समक्ष रखा और ग्राम में जगह जगह बिक रही अवैध शराब से अवगत कराया । एसपी सिमाला प्रसाद ने संदीप सुनेश को तलब कर यह मामला नवागत एसडीओपी थाना अजाक को समझने और ग्रामीण महिलाओं को समझाने के लिए भेज दिया था ।

6 माह से चल रहे अवैध शराब की शिकवा शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही करने के पीछे भी शराब माफिया का गठजोड़ साफ समझ आ रहा है लेकिन पुलिस द्वारा गांव गांव बनाई गई ब्लू गैंग के गायब होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है ।

 

इधर पुलिस के सूबेदार संदीप सुनेश ने बताया कि

मूलताई थाना क्षेत्र की दुनावा चौकी क्षेत्र के काठी ग्राम की महिला और पुरुष गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास आये थे ।पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी अजाक के पास भेजा था जंहा इन्हें समझाइश दी गई और सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है

Related posts

भैंसदेही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़

asmitakushwaha

सड़क बनने से पहले ही खुलने लगी घटिया निर्माण की पोल घटिया निर्माण का विरोध करने पर सरपंच ने कर दी पंच की पिटाई, घिसीबागला गांव का मामला

Ravi Sahu

अतिप्राचीन सिद्धस्थल देवभूमि श्री महावीर देवस्थान में गर्भगृह के समीप किसकी अनुमति से बनाया गया सामुदायिक भवन..?

Ravi Sahu

जिले की 47 रेत खदानों के लिए कलेक्टर ने तय किए अपसेट

Ravi Sahu

श्रृंखला कार्यक्रम का जिला स्तरीय सम्मान समारोह सांसद श्री डीडी उइके ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित

Ravi Sahu

बंदर के उत्पात से कालोनीवासी दहशत में आधा दर्जन से अधिक को कर चुका है घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment